प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनिल टंडन ,धरमदास रात्रे ,डाँ.अनंत कुमार ,चौधरी 24आज तक लाइव न्यूज ।

हाईकोर्ट के अधिवक्ता व मानवाधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंह
आधयात्मिक संस्थान के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र शार्म एवं सक्ती पत्रकार संंघ के अध्यक्ष रामनारायण गोतम ,तपेश जी

भारतीय संस्कृति अपने आप में विभिन्न प्राचीन परंपरा को समेटे हुए आज भी विविधता में एकता का मिसाल बना हुआ है यह बात ग्राम टेमर में रथयात्रा में शामिल नर्तक दल के द्वारा उड़िया भाषा में जगन्नाथ महाप्रभु की महिमा का बखान करते मनमोहक नृत्य को देखते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा।
आज ग्राम पंचायत टेमर एवम् भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान के सायुज्य में परंपरागत रथ यात्रा पर्व का भव्य आयोजन किया गया।
गांव के गलियों से अलग अलग रथ में विराजे भगवान जगन्नाथ का द्वार द्वार पर महिलाओं ने आरती उतार कर पूजन किया पश्चात समलाई माता मंदिर चौक में यात्रा का विसर्जन हुआ।जहां पर नर्तक दल के द्वारा मांदर व झांझ के साथ भव्य नृत्य का प्रदर्शन किया गया। इस नर्तक दल की विशेषता रही कि इसमें १०० से अधिक बसंत पार कर चुके पीतांबर पटेल ने शानदार नृत्य किया तो वहीं नई पीढ़ी के १४ वर्षीय छात्र प्रकाश पटेल ने अपने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस पावन अवसर पर भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र शर्मा ,अधिवक्ता चितरंजय पटेल, गुरुदेव चौधरी सरपंच, शिव चरण देवांगन जनपद सदस्य, चंद्रिका पटेल उप सरपंच के साथ गांव व नगर के साथ आस पास के सैकड़ों लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे गांव की गलियों में पंरपरागत रूप से अलग अलग दुकानों में मेले जैसा भीड़ नजर रहा था। ग्राम का कहना था कि हमारा प्रमुख पर्व रथयात्रा विगत दो वर्षों से कोरोना का भेंट चढ़ गया था जिससे इस वर्ष भारी उल्लास व उमंग के साथ रथ यात्रा का उत्सव मनाया जा रहा है। समापन पर सभी नर्तकों को श्रीफल व वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।






Leave a Reply