प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा )के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन ,कैमरामेन हितेश कुमार ,24आज तक तक लाइव न्यूज ।

भारतीय मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वधान में कराटे समर कैंप का हुआ समापन
एनटीपीसी लारा मैत्री नगर में कराटे समर कैंप का हुआ समापन
30 दिवसीय कराटे समर कैंप का हुआ समापन
भारतीय मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वाधान में आज एनटीपीसी लारा स्थित मैत्री नगर उत्कर्ष क्लब में 30 दिवसीय कराटे समर कैंप का समापन किया गया समापन समारोह में आए मुख्य अतिथि एच ओ पी लारा दिवाकर कौशिक जी ने बताया कि इस कैंप में यूपी के लखनऊ जिले से आए कोचो के दिशा निर्देश में कराटे समर कैंप का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया समापन समारोह में बच्चों ने कराटे के कई सारे टेक्निक्स जैसे किक पंच ब्लॉक थ्रोइंग का बेहतरीन प्रदर्शन कर के दिखाया उन्होंने बताया कि आज के दौर में कराटे सीखना सब के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
हमारा पूरा प्रयास है कराटे प्रशिक्षण को नियमित रूप से प्रैक्टिस के लिए उत्कर्ष क्लब में अनुमति मिले ताकि बच्चे आत्मनिर्भर हो साथ ही साथ एक अच्छे कराटे खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करें। इसी के साथ सम्मानित सदस्यों में जीएम ओ&एम जे एस एस मूर्ति,
जीएम एफ एम राजीव रंजन, जीएम ऑपरेशन एस के राय, एच ओ एच आर कन्हैया दास, उत्कर्ष क्लब वाइस प्रेसिडेंट एसके गुप्ता, उत्कर्ष क्लब सेक्रेटरी यूके मिश्रा, के साथ साथ रतन कुमार व रमाकांत शिवहरे के साथ साथ बहुत सारे सम्मानित सदस्य मौजूद रहे भारतीय मार्शल आर्ट के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया हमारा पूरा प्रयास होता है देश के अलग-अलग हिस्सों में कराटे का प्रचार प्रसार करना ताकि आज के दौर में बालिकाएं सुरक्षित रहें और स्वयं आत्मनिर्भर बने। भारतीय मार्शल आर्ट के सचिव राहुल कुमार पटेल ने बताया की हमारा पूरा प्रयास होता है बच्चे आत्मरक्षा के साथ-साथ मेडलिस्ट बने तथा डिस्टिक स्टेट और नेशनल लेवल पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें खेल से बहुत सारी सरकारी जॉब के चांस भी मिलते हैं खिलाड़ी जहां खेल कर अपने आप को स्वस्थ रखता है तो वही खेल के माध्यम से उसके पास अच्छी नौकरी के साथ-साथ समाज में अलग पहचान बनती है वर्तमान में एनटीपीसी लारा स्थित कराटे कोच रोहित कुमार, व अल्ताफ खान के नेतृत्व में बच्चों ने कई सारे कराटे के गुण सीखें तथा वर्तमान में इन्हीं कोचो के माध्यम से रायगढ़ में कराटे का प्रचार प्रसार होगा तथा रायगढ़ भी एक कराटे गढ़ बन कर उभरे गा जहां से बच्चे रायगढ़ के लिए मेडल जीतेंगे और पूरे छत्तीसगढ़ में जीत का परचम लहराएंगे। इस अवसर कराटे खिलाड़ियों के साथ अभिभावक गण मौजूद।






Leave a Reply