जिला जांजगीर चांपा /(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामेन नरेश यादव महेशसिदार 24आज तक लाइव न्यूज

जांजगीर एसपी कार्यालय में DSP सर को फूल देकर सम्मान किया 409क्रा के जिलाध्यक्ष चेता बंजारे ,सचिव अनिता गोड़ ,कोषाध्यक्ष नितारात्रे ,सुनिता यादव सह सचिव ,,सावित्री उपाध्यक्ष टिकाबाई कोहली उपाध्यक्ष।


जांजगीर के जिला कार्यक्रम अधिकारी को अंबा.कार्यकर्ता सह.संघ 409क्रा,के कार्यकर्ताओ ने फूल देकर सुचना ज्ञापन सौंपा





छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा आपकी चुनावी जंन घोषणा पत्र किए वादे को याद दिलाने के लिए हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409 क्रा. के द्वारा छत्तीसगढ़ के हर जिले में है6- जुलाई 2022 को एक दिवसीय रैली धरना प्रदर्शन करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग के अलावा केंद्र और राज्य सरकार के अन्य विभागों का भी काम करते आ रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के काम में जाने का समय है लेकिन आने का समय नहीं है कम मानदेय में घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है, महोदय आप ने सभी अधिकारियों का उपकार किया है लेकिन आप के कार्यकाल 3 वर्ष से भी अधिक हो गया है फिर भी हमारी मांग को पूरा नही कर रहै है सरकार और इसलिए हम 6 जुलाई 2022 को जिला जांजगीर के कचहरी चौक में रैली धरना प्रदर्शन करेगे दिनांक 4-7-2022को धरना प्रदर्शन के लिए कलेक्टर कार्यालय,एसपी, कार्यालय, एसडीएम,जिलापंचायत कार्यालय, कोतवाली पुलिस थाना में सूचना अनुमति दिये है ,
1)- चुनावी जन् घोषणा पत्र के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षा का दर्जा और कलेक्टर दर पर मानदेय स्वीकृत
करने का कष्ट करेंगे।
2)- मासिक पेंशन/ जी.आई.एस योजना लागू कर इसका लाभ दिया जाए.






Leave a Reply