ब्लाक जैजैपुर/जिला सक्ती /छ.ग.)
दिनांक 10-7-2022
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी,कैमरा मेन नरेश यादव ,महेशसिदार ।

ग्राम कचंदा के नव पदस्थ सरपंच विमला पितर चौहान के नेतृत्व मे हटरी चौक भवन में आवश्यक बैठक रखा गया ।

दिनांक 10-7-2022दिन रविवार को नव पदस्थ सरपंच विमला पितर चौहान के नेतृत्व में हटरी चौक भवन कचंदा में विशेष बैठक रखा गया यह बैठक जो घूमते हुए आवारा पशु गली में इकट्ठा रहते हैं ऐसे पशुओं के रहने की व्यवस्था के लिए विचार विमर्श किया गया इन बरसात के दिनों में विशेष तौर पर आवारा पशु सड़कों पर इकट्ठा होकर बैठे रहते हैं जिसके कारण यात्रियों को आने-जाने में सड़क में प्रॉब्लम होते हैं

हटरी चौक भवन ग्राम कचंदा में अवारा पशु से फसल सुरक्षा एंव इनके रखरखाव ब्वस्था के लिए आवश्यक बैठक रखा गया ।
और एक्सीडेंट का भी खतरा रहता है इसलिए इनके व्यवस्था के लिए विशेष विचार विमर्श किया गांव में गोठान ना होने के कारण पशुओं के रखरखाव के लिए बड़ी समस्या हो रहा है अभी 28 जून को सरपंच उप चुनाव हुआ जिसमें ग्राम कचंदा के विमला पितर चौहान ने भारी मतों से सरपंच पद में विजय हुए विमला पितार चौहान ने बोले हम गांव के विकास करेंगे धीरे-धीरे गांव की हर एक समस्या का समाधान करेंगे आगे सरपंच प्रतिनिधि पितर चौहान ने कहा हम गाव की सेवा करेंगें। यह हमारा फर्ज है पशुओं की देखभाल करेंगे विशेष जगह का व्यवस्था करेंगे एवं शासन प्रशासन को हमारे गांव में गौठान बनाने की अपील करेंगे क्योंकि उनके बिना पशु की देखभाल करना मुसकिल है, बैठक में उपस्थित पंचगण एवं ग्रामीण जन विशेष रूप से इकट्ठा हुए।
जैसे :- अमर सिंह ,जे.आर.सिदार ,,लीलाधर सिदार ,,घनश्याम चंद्रा ,,बुधराम कर्ष,लाभाराम सिदार चक्रधर सिंह चंद्रा ,,नरसिंह लाल ,,ताराचंद चंद्रा ,नरेश कुमार यादव ,गंगाराम सहीस,,रमेश,, बिदेशी चंद्रा ,,सोमेश कुमार ,,जयप्रकाश चंद्रा ,,संतोष कुमार ,गणेश सिहं ,कंवर ,,,नटवरलाल चंद्रा आदि ,ग्रमीण जन पंच गण उपस्थित हुये बैठक में ।






Leave a Reply