जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेशरिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनिल कुमार टंडन ,धरम दास रत्रे कैमरा मेन हितेश कुमार ।


भारत माता परिसर सक्ती में सक्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।साथ ही हाई कोर्ट अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल वृक्षारोपण किया गया।
धरती में हो हरियाली तब जीवन में हो खुशहाली, इसलिए धरती को रखें हरा भरा, इस गीत के साथ आज भारत माता परिसर सक्ती में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख(मध्यक्षेत्र )नागेंद्र वशिष्ठ (राजिम), सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के व्यवस्थापक चितरंजय पटेल अधिवक्ता, बाबूलाल सिंह जिला प्रचारक, प्राचार्य चुनामणि साहू, प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू, आचार्य नामदेव, ललित साहू, योगेंद्र राठौर आदि के साथ स्वयं सेवकों की गरिमामय उपस्थिति रही।

अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने सभी से आग्रह किया कि हम सब अपने अपने जन्म दिवस पर एक पौधे लगाएं व उसका समोचित देखभाल कर वृक्ष बनाएं तो वहीं क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख ने गीत के माध्यम से संदेश दिया कि धरती को हरा भरा बनाना है और स्वर्ग को धरती पर लाना हैं ।
व्यस्थापक चितरंजय ने आगे बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार की ओर से श्रावण मास में वृहद वृक्षारोपण अभियान चला जाएगा।






Leave a Reply