जिला जांजगीर चांपा /छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी 24आज तक लाइव न्यूज।

प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक जी द्वारा किसान हल से प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी को भेट किया एवं जनता को जागरूक एवं ध्यान आकर्षित किया।


विषयांतर्गत है कि 27 जुलाई 2022 दिन बुधवार को जांजगीर के हरियाली हरीटेज में जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के मुख्य आतिथ्य में एवं अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदय चरण बंजारे जी के मार्गदर्शन में दूसरे चरण का बिलासपुर संभागीय स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा गया


प्रदेश संगठन मंत्री एवं रायपुर संभाग प्रभारी संतोषी रात्रे जी ने स्व.पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी को नमन किया साथ ही बाबा साहब व ,गुरू घासीदास बाबा जी को प्रणाम किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजनकर्ता जिला जांजगीर चांपा के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के योग्य, मिलनसार ,प्रतिष्ठित ऊर्जावान सम्मानीय गणेश चलाक जी प्रदेश महामंत्री एवं अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष धनेश्वर रात्रे जी रहे एवं सत्या सांडे जी,संतोष अनंत जी,गजाधर खांडे जी ,चैत करियारे जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एक इमानदार प्रतिष्ठित, मिलनसार ,बहादुर हिम्मतवाला, ज्ञानवान हुनरवान, सम्मानीय, जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने विशेष का संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिया एवं छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जताया कि आज( छ.ग.)सभी परेशान है मजदूर, कीसान ,युवा, बेरोजगार, कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ,आदि जिस प्रकार हमारे गुरु घासीदास बाबा जी ने बताया है कि मंनखे मंनखे एक समान रोटी कपड़ा और मकान ये सब सतलोक के समान सब को एक साथ रहना चाहिए

प्रदेश महिला अध्यक्ष अनामिका पाल जी को फूलों से स्वागत किया।


छजका के प्रदेश अध्यक्ष मान.अमित जोगी जी बुलंद अवाजो के साथ अच्छा उदबोधन दिया एवं संगठन विस्तार के लिए मार्गदर्शन दिशानिर्देश दिया।एवं राज्य सरकार की कड़ी अवलोचना किया।
अनु.जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदयचरण बंजारे जी ने प्रेस वार्ता में कहा छ.ग.) सरकार जो हमारे सतनामी पर हो रहे अत्याचार पर कोई ध्यान नहीं देता ना ही अन्य में इस बार सरकार बदलकर रहेंगे।
साथ डॉक्टर भीम अंबेडकर बाबा साहब ने लिखा है प्रजातंत्र शासन जो हर व्यक्ति का अधिकार है और वह अपने अधिकार ले सकता है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल यह तो ठगेश बघेल है इनके कार्यकाल में प्रजातंत्र नहीं चल रहा है
सजातंत्र चल रहा है बेगुनाह को सजा हो रहा है उनको न्याय नहीं मिल रहा है ।मंजातंत्र चल रहां है रेत माफिया कोल माफिया भ्रष्टाचार करने वाले का मजा चलरहा है सरकार अपने चुनावी वादे को भी भूल गए आज हर रोज कर्मचारी जनता हड़ताल कर रहे हैं कोई शांति नहीं है सरकार अपना चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करना चाहिए ढाई साल की जो मुख्यमंत्री बनाने की बात की थी उसे पूरा करना चाहिए साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कलेक्टर दर में वेतन देंगे बोला था उसे भी दीया जाये एवं
अनु.जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदयचरण बंजारे जी ने बहुत अच्छा उदबोधन दिया ,संगठन को मजबूत बनाने के लिए, समाज में हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए दिशानिर्देश दिया , कहा हम सभी को एकता और अनुशासन में होना जरुरी है ,तभी लड़ सकेंगे।
बहुत सुंदर स्वागत गाने की प्रस्तुती किया प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के लिए।
अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशअध्यक्ष उदयचरण बंजारे बहुत अच्छे उदबोधन दिया एवं संगठन को मजबूत करने के लिए हम सभी को एकता बनाए रखना जरूरी है आपस में समांजस्य बनाना होगा हमने आज तक किसी धर्म जाति पर अवहेलना नहीं किया है मगर हमारे सतनामी जाति पर यह अत्याचार क्यों कर रहे हैं हमारे अजीत जोगी पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा को मिनीमाता के नाम से घोषित किया आज जो नया विधानसभा बन रहे हैं उसे भी मिनीमाता के नाम से घोषित किया जाए सरकार इस पर हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं हम सब मिलकर हक और अधिकार के प्रति लड़ाई लड़गे
प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक जी ने अच्छा उदबोधन दिया ,जोगी जी का जयकारा करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए विचार ब्यक्त किया।
आगे प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक जी ने कहा आज हम पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के सपनों को साकार करना है हम सबको मिलजुल कर रहना है आगे बढ़ना है तभी हम सब सफलता हासिल कर पाएंगे कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती साथ ही नवीन जिला सक्ती के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष धनेश्वर रात्रे जी ने मुख्यमंत्री अजीत जोगी के सपने को साकार करने के लिए कहा हम सब एकता और अनुशासन में रहेंगे तो बड़े से बड़े काम को कर पाएंगे साथ प्रदेश संगठन मंत्री एवं रायपुर संभाग प्रभारी संतोषी रात्रे जी ने भी सरकार के कार्याकाल को कड़ी निंदा किया, आज कोई सूरक्षित नही है ,आये दिन अतयाचार ,हमारे समाज, अन्य समाज मे हो रहे है ,लेकिन यह सरकार कोई विशेष नियम कानून नही बनाया है,अपने चुनावी वादे पूरी करे।या आपना स्थीपा दे पद से, एवं साथ साथ प्रदेश महिला अध्यक्ष अनामिका पाल जी ने भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए अच्छी विचार ब्यक्त किये साथ सरकार को कड़ी चूनौती दी बंद करे ये नाटक ,जो वादा किये है उसे पुरा करू ,ढाई साल के मुख्यमंत्री बनने को कहा गया था उसे पुरा करे ,आज जनता से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान हैं।एवं सभी पदाधिकारी अपने अपने विचारों से बहुत अच्छे संबोधन दिये संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपने अमूल्य ज्ञान, विचार ब्यक्त किये कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गण उदय चरण बंजारे जी प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग,),दिलचंद ओर्गे प्रदेश उपाध्यक्ष ),,महेश देवांगन प्रदेश महामंत्री), संतोष गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष),, मनीराम जांगड़े महामंत्री),, शिवकुमार महिलांगे प्रदेश महासचिव), फूलचंद लहरे जिला अध्यक्ष बिलासपुर ),अनामिका पाल प्रदेश महिला अध्यक्ष), संतोषी रात्रे प्रदेश संगठन मंत्री एवं रायपुर संभाग प्रभारी ),,अरुण पांडे सेल्स प्रकोष्ठ),, राजबहादुर बिलासपुर से ),गणेश पात्रे जिलाअध्यक्ष कवर्धा ) शिवरातन रात्रे जिलाअध्यक्ष राजनांदगांव )
गणेश चलाक जी प्रदेश महामंत्री )(,अनु.जाति.विभाग जिलाअध्यक्ष धनेशवर रात्रेजी,), ,रविंद्र मलहोत्रा जी,डाँ. दिलेशवर रात्रे ,संतोष सारथी ,रतन सिंह टंडन ,ओम मल्होत्रा जी भगतराम टंडन, सीता राम कटेला ,बुंदराम सोनी ,सुकबाई.खुटे ,समेलाल जांगड़े, भीमराव सोनवानी एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुये ।






Leave a Reply