प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी, अनिल कुमार, कैमरामेन नरेश यादव महेश सिदार

कराते मास्टर ब्लॉक मालखरौदा के ब्लेक बेल्ट 2डान सेंसाई मनहरण नारंग बहुत अच्छे प्रशिक्षण देते है ,स्थान स्वामी आत्मानंद विद्यालय के ग्राउंड में
क्षेत्रीय कराते स्पर्धा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय मालखरौदा के 9 खिलाड़ियों का चयन
मालखरौदा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए कराते का
प्रशिक्षण दे रहे ब्लेक बेल्ट 2 डॉन सेंसाई मनहरण नारंग,ब्लेक बेल्ट लता सोनवानी, ब्लेक बेल्ट कीर्ति राठौर, ब्लेक बेल्ट कुन्ती रात्रे, मंजूलता कुर्रे , के द्वारा मिशन ड्रेगन कुंगफू मार्शल आर्ट कराटे के तत्वधान में मालखरौदा के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्रधानाचार्य एच. एल. भारती,राजकुमारी गवेल, जे.के. पांडेल, जी.आर. गवेल, के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा कराते प्रतियोगिता के लिए 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें से 9 कराते खिलाड़ियों का चयन 10 अगस्त 2022 को बिलासपुर में होने वाली क्षेत्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है, बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है चयनित प्रतिभागीयों का नाम प्रियंका चन्द्रा,तनुजा साहू,छाया भारद्वाज, प्रियांशी बर्मन,चंचला सिदार,सानिया यादव,तमन्ना खुटें,तनुष्का जयसवाल,चांदनी दिवाकर,सभी ने
खेल का शानदार प्रदर्शन करती हुई जीत हासिल की कराते क्लब मालखरौदा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करती है






Leave a Reply