जिला जांजगीर चांपा /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन,कैमरामेन हितेशकुमार ।

शिवकुमार डहरिया मंत्री (छ.ग.) शासन ,द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधि./कर्मचारी को शिल्ड देकर सम्मानित किया।

जिला जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक (SP)विजय अग्रवाल सर

💥जांजगीर-चांपा पुलिस💥
💥दिनांक 15.08.22💥
⏺️ उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 पुलिस अधि./कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
⏺️ भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किया गया सम्मानित
➡️15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवकुमार डहरिया, मंत्री छ.ग. शासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी श्री प्रदीप जोशी, रक्षित निरीक्षक को उत्तम अनुशासन का परिचय देने, निरीक्षक सतरूपा तारम, थाना प्रभारी चंद्रपुर को थाना संबंधी कार्यो का उत्तम संपादन एवं कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने, निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी चांपा को कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होेने पर बेहतर तरीके से परिस्थितियों को नियंत्रित करने, उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे, थाना प्रभारी पामगढ़ को उत्कृष्ट विवेचना एवं अपराधों का निराकरण करने, सउनि(अ) नरेन्द्र सिंग बंजारे, कार्यालय पुलिस अधीक्षक को कार्यालयीन कार्यो का उत्तम निष्पादन करने, प्र.आर. लालाराम खुंटे, थाना डभरा को समंस/वारंट तामीली में विशेष कार्य करने, म.प्र.आर. बिन्दुमति राज थाना सक्ती को अपराधों की बेहतर विवेचना कर प्रकरणों का निराकरण करने एवं आर. शनि जोशी थाना मालखरौदा को आपरेशन राहुल रेस्क्यू के द्वारा बालक के बोरवेल में गिर जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर एवं आवश्यक संसाधनों की समुचित व्यवस्था कर सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।






Leave a Reply