ब्लाक जैजैपुर /ग्राम कचंदा
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी कैमरामेन नरेश यादव ,महेश सिदार 24आज तक न्यूज ।

ग्राम पंचायत कचंदा में विमला पितर चौहान के नेतृत्व में राजीव युवा मितान कल्ब के गठन किया गया ।


मान. प्रभारी मंत्री जी के अनुमोदन से कार्यालय अनुविभागीय स्तरीय समिति ब्लॉक जैजैपुर के द्वारा सूचित करने पर ग्राम कचंदा में सरपंच विमला पितर चौहान के मुख्य नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब का गठन संपन्न हुआ पहले प्रभारी मंत्री का अनुमोदन से ग्राम कचंदा से 31 सदस्य चुना गया था इनमें से कुछ युवा लोग 19 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत कचंदा में बैठक में उपस्थित हुआ जिसमें पदाधिकारी चुना गया इस राजीव युवा कल्ब मितान के गठन का अध्यक्ष नरेश कुमार यादव,उपाध्यक्ष प्रेम लाल कर्ष ,,सचिव संतोष कमार कर्ष,, कोषाध्यक्ष मोहन प्रसाद चंद्रा,, संयुक्त सचिव निशा कुमारी सिदार एवं सदस्यगण मायाराम सिदार विश्राम सिंह सहिस, अशोक कुमार सहिस, सोनू कुमार सहिस , महेशराम चंद्रा ,ज्योति कुमारी विश्वकर्मा उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाये ।






Leave a Reply