जिला सक्ती/छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन ,धरमदास रात्रे,कैमरामेन हितेशकुमार।

नवीन जिला सक्ति थाना के नया (टीआई )के.के. महतो जी को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के टीम द्वारा फूलो से स्वगत किया गया ।
नव पदस्थ थाना प्रभारी sakti श्री के,के,महतो जी को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग टीम शक्ति द्वारा सौजन्य भेंट मुलाकात कर स्वागत किया,,,,,,,,,,,, navin जिला शक्ति के नव पदस्थ थाना प्रभारी श्री के के महतो जी को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग sakti टीम द्वारा सौजन्य भेंट मुलाकात कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किए। श्री महतो जी ने बताया कि शक्ति जिला बन गया है और यहां आस-पास के सभी गांव में दौरा कर सभी की समस्याओं का हल करने का प्रयास किया जाएगा और शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। थाना में अपनी समस्याओं को लेकर कोई आते हैं तो उसे सम्मान पूर्वक उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु पहल किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष श्री महेंद्र बरेठ ने अपने आयोग की टीम द्वारा श्री महतो जी को सौजन्य भेंट मुलाकात कर sakti शहर में आने का बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किए और कहा कि आपके आने से यहां शांति व्यवस्था ,सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे लोगो सुकून मिलेगा। आये दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटना होती रहती है जिसे आपके आने से अंकुश लगेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ के साथ जिला सचिव श्री रेवती नंदन पटेल, महिला सेल जिलाध्यक्ष श्रीमती कांता यादव, ब्लॉक सचिव गीता देवी वैष्णव उपस्थित रहे।
एस यू एन 24 न्यूज़ छत्तीसगढ़ में जिला प्रतिनिधि महेंद्र बरेठ की रिपोर्ट।






Leave a Reply