जिला सक्ती / ब्लाक मालखरौदा /ग्राम मोंहदीकला
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन ,कैमरामेन हितेशकुमार,।

राजीव युवा मितान कल्ब के पदाधिकारियों कार्यकर्ता द्वारा खेलो का आयोजन किया गया साथ में मिडिल स्कूल के हेडमास्टर तीवारी सर विशेष सहयोग एवं ,मार्गदर्शन दिया ।

राजीव युवा मितान कल्ब के कार्यकर्ता द्वारा विदयार्थियों को खेल सिखाया गया।
नवीन जिला सक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरोदा के ग्राम पंचायत मोंहदी कला में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब मोहदीं कला के पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन किया गया जैसे कबड्डी खो खो 100 मीटर दौड़ लंबी जलेबी दौड़,,( कराया गया जिसमें माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं ने बल चढ़कर खेल में भाग लिया और सभी खेल के आनंद उठाएं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर उनके भविष्य की कामना किये ।



राजीव युवा मितान कल्ब के पदाधिकारी कार्यकर्ता स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़या ,ज्ञान विज्ञान की जानकारी दिया ,खेलो के बारे मे बताया ,स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दिया,आदर सम्मान करना सिखाया।
आपको बता दे की राजीव युवा मितान कल्ब योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाला है इसमें बेरोजगार पढ़े-लिखे युवा गांव में एक अपना अलग पहचान संगठन बना सकें ताकि अपना भविष्य, अपना व्यक्तित्व का विकास कर सकें साथ ही अपने गांव को भी देखभाल कर सकें स्कूलों के पढ़ाई के स्तर को सुधार सकें आदि इस खेल को शा. पूर्व. माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर तिवारी सर सहयोग दिया है ,कियोंकि खेल खेल में मानव के विकास होता है ।स्वास्थ् शरीर में स्वास्थ् मन के विकास होता है । खेल खेलना जरुरी है .इस युवा मितान कल्ब के पदाधिकारी-:-राजकुमार देवांगन (अध्यक्ष) घनश्याम यादव (उपाध्यक्ष )उमेश कुमार यादव सचिव )(कामलेश सीदार (कोषाध्यक्ष ) दुलेशवर पटैल
संयुक्त सचिच्(लोचन देवांगन सदस्य), चंद्रसेन यादव आदि सदस्य गण उपस्थित होकर राष्ट्रीय खेल दिवस को सफल बनाया






Leave a Reply