जिला सक्ती/छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर( राजा)अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,

नया कलेक्टर iasनूपुर राशि पन्ना एवं (SDM)रेना जमील मैडम को मानव अधिकार आयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंह पटेल के साथ पदाधिकारी मिलकर फूलो से स्वागत किया ।


हाइकोर्ट के अधिवक्ता व मानव अधिकार अयोग के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय सिंंह पटेल जी ने बहुत अच्छे उदबोधन के साथ हिंदी दिवस की बधाई दिया
भाषा भाव संप्रेषण का माध्यम है और हिंदी अधिकतर देशवासियों के बोलचाल की भाषा है इसलिए हिंदी दिवस पर इसके गौरव व सम्मान की बात होनी चाहिए यह बात कहते हुए सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने अपने संस्मरण सुनाते हुए हिंदी को समृद्ध भाषा बताया और कहा कि वैश्विक युग में भारतीय भाषा के साथ एक अंतराष्ट्रीय भाषा की समझ भी हमें होना चाहिए।
आजादी के 75 वर्ष बाद भी हिंदी को राष्ट्र भाषा का सम्मान नहीं मिलना हम हिंदुस्तानियों के चिंता का विषय है यह बात कहते हुए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय राजभाषा दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों से हिंदी को राष्ट्र भाषा घोषित किए जाने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखने का आह्वान किया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य अतुल चतुर्वेदी ने भारतीय भाषा हिंदी को समृद्ध भाषा बताते हुए बताया कि हिंदी ने बहुत सारी भाषाओं के लफ्जों को आत्मसात कर अपने वैभव को प्राप्त किया है।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्राध्यापक सोमेश घितौड़े ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन करते हुए प्राध्यापक उदय नाथ कुर्रे ने कार्यक्रम के अभ्यगतो से भविष्य में भी आशीर्वाद बनाए रखने का आग्रह किया। आज कार्यक्रम में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामनारायण गौतम, सचिव तपेश शर्मा, भुरु अग्रवाल, रामावतार साहू, योम लहरे, कारण अजगल्ले, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव उदय वर्मा, मानव अधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ सहित मीडिया के लोगों एवम् डा शकुंतला राज, प्रो पीतांबर सीदार, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो ऋतु पटेल, प्रो ज्योति यादव, प्रो सीमा साहू, विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही।






Leave a Reply