जिला जांजगीर /छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी (राजा) अमीर के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी कैमरा मेन हितेशकुमार, नरेश यादव महेशराम ,


छ.ग.)के मुख्य सूचना आयुक्त एम.के.राऊत .के अध्यक्षता प्रशिक्षण दिया गया।
राज्य सूचना आयोग की ओर से मुख्य सूचना आयुक्त एम के राउत के सान्निध्य में जिला पंचायत सभागार में जांजगीर एवम् सक्ती जिले के जन सूचना अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें राज्य सूचना आयुक्त द्वय अशोक अग्रवाल एवम् धनवेंद्र जायसवाल की गरिमामय उपस्थिति में सूचना के अधिकार अधिनियम की जानकारी विस्तार से दी गई।
मुख्य सूचना आयुक्त एम के राउत ने जन सूचना अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार कानून आम लोगों की सहायता के लिए बनाया गया है इसलिए इसके क्रियान्वयन गंभीरता से करें ताकि आम जनों को इसका समुचित लाभ मिल सके।

प्रशिक्षण में जांजगीर चांपा कलेक्टर तारनप्रकाश सिन्हा।,सक्ती जिला कलेक्टर ,नूपुर राशि पन्ना ,(SDM) रेना जमील मैडम,डभरा एसडीएम एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित हुए।

छ.ग.)के मुख्य सूचना आयुक्त एम.के.राऊत के साथ हाई कोर्ट अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ,पत्रकार तपेश शर्मा जी ,एवं साथी गण।
राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल ने वर्तमान समय में सूचना का अधिकार कानून सर्वांगीण विकास के मार्ग में मील का पत्थर साबित हो सकता है पर हमें इस कानून का सही और समुचित पालन करना होगा।
सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल ने स्थानीयता का आभास कराते हुए जन सूचना अधिकारियों से कानून का उपयोग वंचितों के हित में करने का आग्रह करते हुए शासन के कार्यों में पारदर्शिता बरतते हुए समय सीमा में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
संयुक्त संचालक धनंजय राठोर ने बताया कि इस कार्यशाला में जन सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारियों को कानून के बारीकियों से अवगत कराते हुए पारदर्शिता के साथ समय सीमा में सूचना प्रदान करने की बात कही ।
पश्चात मानव अधिकार एवम राष्ट्रीय सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवम् उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल से भेंट में मुख्य सूचना आयुक्त एम के राउत ने बताया कि सूचना के अधिकार नियम को लेकर लोगों में अभी भी और अधिक जागरूकता की जरूरत है। साथ ही चितरंजय पटेल के आग्रह पर सूचना के अधिकार कानून को लेकर नवीन जिला सक्ती में सामाजिक एवम् मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने हेतु सहमति जताते हुए स्वयं इसकी आवश्यकता महसूस कर शीघ्र ही समोचित कार्यवाही करने की बात कही। इस मुलाकात के समय सक्ती जिला पत्रकार संघ के सचिव तपेश शर्मा व सुशील अग्रवाल उपस्थित थे।
आज प्रशिक्षण कार्यशाला में जांजगीर व सक्ती जिला के कलेक्टर तारण प्रकाश सिंहा व नूपुर राशि पन्ना, रेना जमील (आई ए एस), फरिहा आलम सिद्दकी (सी ई ओ), ए डी एम वैद्य के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही






Leave a Reply