जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर (राजा )अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी अनिल टंडन ,कैमरामेन हितेशकुमार।

जिला अध्यक्ष धनेशवर रात्रे जी अपने सपरिवार के साथ अपने बड़े बटे संत अमन रात्रे की जन्मदिन को हर्ष उल्हास के साथ मनाया।।

जिला अध्यक्ष धनेशवर रात्रे जी अपने धर्म पत्नी निता रात्रे के साथ दोनो अपने बड़े बेटे को जन्मदिन की आशीर्वाद दिया एवं ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

आपको बता दें की जोगी कांग्रेस के अनु. जाति विभाग के जिला अध्यक्ष धनेशवर रात्रे जी अपने पुत्र संत अमन रात्रे की जन्म दिवस 23 सितंबर 2022 को अपने घर में सपरिवार के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस शुभ अवसर पर धनेश्वर रात्रेऔर नीता रात्रे माता-पिता अपने बड़े पुत्र संत अमन रात्रे को आशीर्वाद दिया और ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया साथ ही शंकर लाल दादा ),समारिन बाई दादी ),राधिका खुटे बुआ ),रिनु रात्रे छोटी बुआ ),संतोष खुटे फुफा),आर्यन रात्रे मंझला भाई),सिद्धार्थ रात्रे छोटा भाई),पूरे परिवार संत अमन रात्रे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया

आपको बता दें कि जिला अध्यक्ष धनेश्वर रात्रे जी एक सरल, मधुर स्वभाव, के ईमानदार आदर सम्मान करने वाले सम्मानीय व्यक्ति हैं। जो सभी के दुख सुख में सहयोग मदद करते हैं अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं साथ ही प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक जी के साथ दोनो मिलकर पार्टी के हर कार्य में सहयोग मदद करते हैं सबके सम्मान भी करते हैं जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराते रहते हैं पानी गिरने के कारण अचानक जन्म दिवस मनाने का कार्यक्रम की योजना बना इसलिए किसी भी कार्यकर्ताओं को आमंत्रण ना कर सके इसके लिए अपने आप को धनेश्वर रात्रे जी अफसोस जताया लेकिन मन से दिल से सभी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को याद किया और आभार व्यक्त किया गुरु बाबा की कृपा से परिवार के साथ संत अमन रात्रे की जन्म दिवस कार्यक्रम अच्छे रीति से सफल हुआ






Leave a Reply