जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर (राजा ) अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी अनिल टंडन ,कैमरामैन हितेशकुमार,।



केंद्र की संचालिका बी के तुलसी बहेन,के साथ हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल आदि मिलकर परमात्मा की अमुल्य ज्ञान स्मृति चिन्ह को कोरबा सांसद ज्योत्सना मंहत साथ युवा नेता सूरज महंत को सप्रेम भेट दिया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती में नवरात्रि पर चैतन्य देवियों की भव्य झांकी का शुभारंभ आज केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन के साथ कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, युवा नेता सूरज महंत, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल, रश्मि गबेल, श्याम सुंदर अग्रवाल के द्वारा परंपरा अनुसार दीप प्रज्वलन कर किया गया। पश्चात मंत्रोच्चार व पूजन के साथ देवियों की आरती की गई जिसमें ब्रह्माकुमारी बहन मधु, शकुंतला, कांति, पुष्पलता के साथ ही उपस्थित सभी भाई बहनों ने पूजा में शामिल होकर चैतन्य देवियों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा ब्रह्मा कुमारी बहनों के द्वारा अभ्यागतों का ईश्वरीय वरदान भेंट कर सम्मान किया गया।

केंद्र की संचालिका बी.के तुलसी,के साथ ब्रह्मा कुमारी बहेन,साथ ही हाईकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल कार्यक्रम में शामिल हुये।
ब्रह्माकुमारी बहन मधु के बताए अनुसार चैतन्य झांकी का प्रदर्शन नवमी तक प्रतिदिन शाम 7 से 10 बजे की जाएगी जिसमें प्रतिदिन 7=30 बजे चैतन्य देवियों की भव्यआरती की जाएगी जिसमें संस्था की ओर से सभी श्रद्धालु जनों से शामिल होने का आग्रह किया गया है। आज शुभ गुरुवार के उपलक्ष्य में सभी जनों को खीर पूड़ी का भोग वितरण किया गया।
आज माता जगदंबा, माता दुर्गा, माता वैष्णो देवी, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, माता संतोषी, माता गायत्री, ज्ञान गंगा आदि देवियों की चैतन्य झांकी सभी को मंत्रमुग्ध कर रही थी।
उल्लेखनीय है नगर के अंतिम छोर पर मुक्तिधाम के सामने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती में बहनों के द्वारा निशुल्क सात दिवसीय राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से लगातार जीवन में सुख शांति व समृद्धि की राह बताई जा रही है।






Leave a Reply