जिला सक्ती /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन, कैमरामेन हितेशकुमार।

जिला सक्ती के पुलिस अधीक्षक( SP) एम.आर.आहिरे. के साथ ब्रम्हा कुमारी बी .के.तुलसी बहेन संचालिका ,हाईकोर्ट के अधिवक्ता चितरंजय सिह पटेल जी।


ब्रहाकुमारिज सेंटर में कन्या पूजन के साथ चैतन्य देवियों के सम्मान के साथ सहभोज संपन्न
कन्या पूजन समाज में नारी के सम्मान का प्रतीक है… एम आर आहिरे पुलिस अधीक्षक
राजयोग की अभ्यासी बहनें द्वारा चैतन्य देवियों का प्रदर्शन तारीफ ए काबिल… अधिवक्ता चितरंजय पटेलकन्या पूजन समाज में नारी के सम्मान का प्रतीक है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज सक्ती द्वारा आयोजित कन्या पूजन एवम् चैतन्य देवियों के सम्मान समारोह में प्रगट करते हुए मुख्य अभ्यागत पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने लोगों से नारी शक्ति के समुचित सम्मान व सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन करते हुए कहा कि आज ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा कुमारी कन्याओं के पूजन के साथ संस्था द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी में शामिल राजयोग की अभ्यासी बहनों का सम्मान किया जा रहा है जो अपने आप तारीफ ए काबिल होने के साथ समाज में अनुकरणीय है।
रामअवतार अग्रवाल ने आयोजन को अदभुत बताते हुए चैतन्य देवियों के योग साधना की खुल कर तारीफ किया।
आबकारी निरीक्षक छबिलाल पटेल ने सभी बहनों को दुर्गा नवमी की बधाई देते हुए चैतन्य झांकी की प्रशंसा किया
केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन ने ध्यान योग मेडिटेशन के महत्व को समझाते हुए कहा कि इसके अभ्यासी बहनें ही चैतन्य झांकी में प्रदर्शन कर पाती हैं।
आज़ संस्था के द्वारा नव कुमारी कन्याओं व भैरव बाबा के साथ चैतन्य देवियों का पूजन पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें नगरवासियों के अलावा आसपास व बाराद्वार क्षेत्र से भी भाई बहन शामिल हुए।
आजोजन को सफल बनाने ब्रह्माकुमारी बहन पुष्पलता, शकुंतला, मधु, कांति के साथ भाई विमल, राजेश, प्रेमशंकर, योगेंद्र, छेदी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।






Leave a Reply