जिला सक्ती,/छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा) के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, अनिल टंडन, कैमरामैन हितेशकुमार ।

नवीन जिला सक्ती के ( PDS) संग द्वारा राशन वितरण में सर्वर की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

“नवीन जिला सक्ति के PDS संघ द्वारा कलेक्टर महोदय को सौंपा गया ज्ञापन”
विषयान्तर्गत लेख है कि नवीन जिला सकती के PDS संघ द्वारा वितरण की समस्याओं को लेकर ज्ञापन नवीन जिला सक्ति के कलेक्टर सुश्री नूपुर पन्ना राशि जी को सौंपा गया जिसमें PDS सकती संघ के पत्र में लिखा कि राशन वितरण में सर्वर समस्या के चलते राशन वितरण करने में PDS दुकानदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसमे दुकानदारों सहित आम जनता ग्रामीणों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही साथ PDS संघ द्वारा PDS में जो कमीशन एवं बारदानों की राशि मिलता है वह बकाया है जिसमे PDS संघ वालो ने बोला कि हम PDS वाले हर माह राशन का वितरण करते है तो हमारा कमीशन एवं बारदानों की बकाया राशि भी समय पर डालना चाहिए हम PDS संघ वालो की मांग है कि जल्द से जल्द सर्वर,कमीशन एवं बारदानों की बकाया की राशि समस्याओं की समाधान किया जाना चाहिए।






Leave a Reply