संभाग बिलसापुर (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरराजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौदरी ,अनिल टंडन कैमरामैन हितेशकुमार नरेश यादव, महेशराम ,



बिलसापुर के एसपी पारूल माथुर ने विशेष बैठक ली गई
छ.ग.)के संभाग बिलासपुर बिलासा गुड़ी में एस एस पी पारुल माथुर जी के द्वारा थर्ड जेंडर को लेकर बैठक रखी गई थी जिसमे भारतीय समाज सेवा संस्था के पद्धिकारी उपस्थित हुए
आज थर्ड जेंडर को लेकर आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें क्षेत्र के सभी सामाजिक संस्थाओं को बैठक रखा था जिसमें भारतीय समाज सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिलदार सिंह खुटे जी भी उपस्थित हुए इस बैठक में मुख्य रूप से थर्ड जेंडर को लेकर बैठक रखा गया था
एसएसपी पारुल माथुर जी के निर्देशानुसार आस पास के सभी थाना के प्रभारियों एवं थर्ड जेंडर के प्रमुख एवं संस्थाओं के प्रमुख को मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में बुलाया गया था जिसमे थर्ड जेंडर को समानता व्यवहार उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद हो ऐसे अनेक कार्य के लिए प्रयास करना चाहिए
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय समाज सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिलदार सिंह खुटे जी प्रदेश मीडिया अध्यक्ष कमल दुसेजा जी प्रदेश सचिव विकलांग संघ के बीपी जयसवाल जी बिलासपुर जिला के अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर जी मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से उपस्थित रहे






Leave a Reply