जिला सक्ती /छ.ग.)
ब्लाक मालखरौदा
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन कैमरामैन हितेशकुमार ।

ब्लाक मालखरौदा के (एबीयो) सुश्री चंद्रिका आर्मो मेडम जी ने बहुत सुंदर शब्दों से सभी ग्रामीण, नागरिक, अधिकारी, अतिथि, मिडिया, पत्रकार, सभी का अभिनंदन, स्वागत किया ।साथ विद्यार्थियों की हौसला बढ़ाई

शा.पूर्व. मा.वि.मोहंदीकला के शाला समिति के अध्यक्ष दयालु राम यादव जी को फुल गुलदस्ता देकर विशेष सम्मान किया।



नवीन जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोंहदी कला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र में बाल दिवस के उपलक्ष पर नन्हे-मुन्ने बच्चों का कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के तहत सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शनी आनंद मेला का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों की खुशी को दुगनी करने के लिए आनंद मेला को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया

ब्लाक मालखरौदा के शिक्षा अधिकारी (B.E.O.)सर ने बहुत ही अच्छा उदबोधन दिया बाल दिवस के उपलक्ष पर शा.पूर्व .मा.वि.मोहंदीकला के आनंद मेला में मुख्य अतिथि बनकर आये। सभी अधिकारी,मिडिया पत्रकार ,ग्रामीण सभी का सम्मान किया।
ब्लाक मालखरौदा के (एबीयो)दुर्गेश देवांगन सर जी ने बहुत ही सुंदर शब्दों से बच्चों को प्रेरणा दिया आगे बढ़ाने के लिए एवं सभी का स्वागत अभिनंदन किया।

प्रेसवार्ता में ब्लॉक मालखरौदा के (एबीयो)सुश्री चंद्रिका आर्मो मैडम बहुत अच्छी जानकारी दिये और बच्चों के हौसला हिम्मत को बढ़ाने की प्रेरणा दिये।

ब्लाक मालखरौदा के (बीवो) शिक्षा अधिकारी त्रिभुवन सिंह जगत द्वारा 24आज तक न्यूज के प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीरकुमार(राजा)फुलो से सम्मान किया।
ब्लाक मालखरौदा के (एबीयो)मेडम चंद्रिका आर्मो जी ने बच्चों कि हौसला को सलाम किया एवं अच्छे आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया।
आनंद मेला धूमधाम से मनाया गया एक से बढ़कर एक व्यंजन बच्चों द्वारा बनाया गया एवं प्रोजेक्टर का प्रदर्शन किया
, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री त्रिभुवन सिंह जगत जी रहे विशिष्ट अतिथि (ए बी यो)सुश्री चंद्रिका आर्मो मेडम जी , श्री दुर्गेश देवांगन जी एवं खंड स्रोत समन्वयक श्रीमती सविता त्रिवेदी जी रहे, साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोंहदीकला के प्राचार्य बसंत सिदार जी उपस्थित रहे साथी जनपद सदस्य निर्मला नारायण पटेल तथा ग्राम के सरपंच चमक लाल चौहान, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दयालु राम यादव जी एवं महेश राम देवांगन जी उपस्थित रहे सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करके राज्य गीत किया गया एवं सरस्वती वंदना से की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी त्रिभुवन सिंह जगत जी के साथ सभी अधिकारी गण बच्चों द्वारा निर्मित (टीएल एम) प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया सभी अधिकारी द्वारा बच्चों का( टी,एल,एम )प्रोजेक्टर को देखकर उनके प्रशंसा किया हौसला बढ़ाया साथ ही बच्चों को पुरस्कार भी दिया

ब्लाक मालखरौदा के (BRC)श्रीमती सविता त्रिवेदी जी अच्छे उदबोधन दिये सभी का स्वागत किया, बच्चों कार्यक्रम की प्रशंसा किये।एवं अच्छे प्रेरणा दिये

गया अतिथियों द्वारा स्वयं की राशि से आनंद मेला में अपने मनपसंद व्यंजन का आनंद लिया आनंद मेला कार्यक्रम में ग्रामवासी स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल होकर आनंद मेले का आनंद लिया मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी त्रिभुवन सिंह जगत जी ने बहुत ही अच्छे उदबोधन दिए हैं बच्चों के कार्य की तारीफ बड़ाई प्रशंसा की छोटी-छोटी प्रयासों से आदमी बड़ा बनता है मैं यही कहना चाहता हूं हर एक कार्य में आगे रहे कोशिश करते रहे सफलता निश्चित मिलेगा साथ ही (एबीयो) में मैडम सुश्री चंद्रिका आर्मो जी बहुत ही सुंदर शब्दों से बच्चों का हौसला हिम्मत मजबूत किया सभी के कार्य की प्रशंसा किया सभी अधिकारी गण ग्रामवासी पत्रकार सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया अभिनंदन किया

ज्योति कुमारी एवं साथियों द्वारा बहुत सुंदर प्रोजेक्टर बना कर प्रदर्शन किया गया


और कही मेहनत करने से घबराना नहीं चाहिए कोशिश करते रहना चाहिए साथ ही( एबीयो) दुर्गेश देवांगन जी ने भी बच्चों की उत्साहवर्धन के लिए हौसला हिम्मत को आगे बढ़ाएं छोटी-छोटी कदम आसमान छूने की दाम है अपने लक्ष्य को मजबूत करके आगे बढ़ना चाहिए सफलता एक दिन जरूर मिलता है साथ ही खंड स्रोत समन्वयक श्रीमती सविता त्रिवेदी जी ने भी सभी का आदर सम्मान किया बच्चों की कार्य की तारीफ प्रसंसा किया हमेशा कुछ ना कुछ काम करते रहना चाहिए ज्ञान कला अर्जित करते रहना चाहिए हाथी वरिष्ठ शिक्षक एवं पूर्व संकुल समन्वयक राधेश्याम राठौर जी द्वारा बहुत अच्छा मंच संचालन किया एवं सभी का आदर सम्मान किया गया इस कार्यक्रम की आयोजन करता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक आकाश तिवारी),कैलाश नाथ साहू जी ,,श्री सैफन सिंह गोड़,,विज्ञान शिक्षिका श्रीमती निलिमा राठौर जी,,उदयराम दिवाकर ,सर,,प्रथमिक शाला के शिक्षक श्री राधेश्याम चंद्रा सर ,,पुष्पेंद्र साहूँ,,सुश्री सरोजबाला राठोर ,,बैजंती मेडम वर्त्तमान संकुल प्रभारी श्री डायमंड चंद्रा जी ,,शाला समिति के अध्यक्ष दयालु राम यादव ,,एवं महेशराम देवांगन सभी छात्राओं ग्रमीण जनता अधिक संख्या में देखने को मिला है ।
,






Leave a Reply