जिला सक्ती/ब्लाक मालखरौदा /छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, अनिल टंडन, रिपोर्टर प्रकाश यादव कैमरा मेन हितेशकुमार।

एसडीएम)रजनी भगत मेडम के साथ कलाकार विद्यार्थी एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी (बीवो)त्रिभुवन सिंह जगत,बी.आर.सी.सविता त्रिवेदी जी(,एबीयो) चंद्रिका आर्मो मेडम,दुर्गेश देवांगन सर,सेजेश प्राचार्य एच एल भारती आदि


आशा भारद्वाज मैडम अपने विद्यार्थियों का सहयोग किया साथ ही अपने टिचर साथियों के साथ सभी मिलकर अच्छी नृत्य किया।
*विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम *
विकासखंड स्तरीय समग्र शिक्षा के तहत कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम दिनांक 22 1122 मंगलवार को समग्र शिक्षा के तहत विकासखंड स्त्रोत केंद्र मालखरौदा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी मालखरोदा के आयोजन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधीश महोदय श्री नूपुर राशि पन्ना कलेक्टर जिला सक्ति अनुविभागीय अधिकारी शक्ति सुश्री रैना जमील मैम जी अनुविभागीय अधिकारी मालखरौदा सुश्री रजनी भगत जी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री पोयाम जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जगत सर जिला जांजगीर चाम्पा से पधारे श्री हरि जायसवाल जी श्रीमती हेमलता शर्मा श्रीमती चाम्पा पांडे जी एवं श्रीमती सविता त्रिवेदी की उपस्थिति में किया गया

नया राजस्व विभाग मालखरौदा के (SDM) रजनी भगत जी ने बच्चों के कबाड़ से जुगाड़ का प्रोजेक्टर का निरीक्षण किया साथ ही बच्चों की प्रशंसा किया

शा.न.प्रा.शाला मा.अमलीडीह संकुल केंद्र छपोरा से सहा.शि(.एलबी)अंजनी जयसवाल एवं किरण लता चंद्रा के विद्यार्थियों द्वारा बहुत सुंदर सभी प्रकार की प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।


मालखरौदा बी.आर.सी.विभाग के सविता त्रिवेदी मैडम जी ने प्रेसवार्ता में अच्छी जानकारी बताई साथ ही (एसडीएम )रजनी भगत मैडम की प्रशंसा किया इस कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के लिए अपना अमुल्य समय दिया
सभी टिचरो द्वारा बहुत ही सानदार अच्छा छत्तीसगढ़ी लोक गीत में नृत्य करके सभी के मन को आनंदित किया।
जिसमें मालखरौदा के 31 संकुल से 62 कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान मॉडल प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप जलाकर व शिक्षक श्री बांके बिहारी त्रिवेदी के मंत्रोउच्चार से किया गया तत्पश्चात भठोरा के शिक्षक ने राजकीय गान किया,फिर सकर्रा व चरौदा स्कूल के बच्चों , स्कूल के मैडम व शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्य्रकम प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात मालखरौदा SDM सुश्री रजनी भगत ने बच्चों के मॉडल का निरीक्षण किया। अपने सारगर्भित उद्बोधन में sdm मैम ने कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम की महत्ता बतायी और कार्यक्रम की प्रसंशा की तथा बच्चों और शिक्षकों को शुभकामना दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री चित्रसेन दिनेश सर जी ने किया श्री एच एल भारती सेजेस प्राचार्य,श्री एस डी सिदार प्राचार्य चरौदा,abeo श्री देवांगन,सुश्री आर्मो मैम, विजय पाण्डेय व्याख्याता शा उ मा वि चांटीपाली,सुरेंद्र बंजारे प्राचार्य किरारी ने योगदान रहा।
शैल पांडेय मशहुर शिक्षक द्वारा विशेष प्रयोग कर विज्ञान संबंधित प्रोजेक्ट बताया बच्चों के माध्यम से

ब्लाक शिक्षा अधिकारी (बीवो)त्रिभुवन सिंह जगत सर बच्चों की तारीफ किया एवं टीचरों को धन्यवाद दिया जो बच्चों की सहयोग किया उनके हौसला को बढ़ाने के लिए।



बीवो सर त्रिभुवन सिंह जगत एवं बी.आर सी.मेडम सविता त्रिवेदी द्वारा प्रथम इनाम दिया गया।

अंत में बालक आदिवासी आश्रम सक्ति “खिलौना गुरुजी” के नाम से से मशहूर शिक्षक श्री शैल पाण्डेय ने सभी बच्चों व शिक्षकों को क्राप्ट प्रदर्शनी के जगह विज्ञान के तथ्यों को बताने वाला सामग्री निर्माण पर जोर देने को कहा।






Leave a Reply