जिला सक्ती /छ.ग.
प्रदेश रिपोर्टर अमीरराजा केसाथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन ,धरमदास रात्रे,कैमरामेन हितेशकुमार।

बिलासपुर हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय सिह पटेल जी के साथ सभी अधिवक्ता ने मिलकर सविंधान दिवस मनाया

विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी जी ने सविधान की शपथ दिलाया एवं उनके महत्व को बताया ।
किसी राष्ट्र का संविधान उसकी आत्मा होती है यह बात कहते हुए विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने आज न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं को भारतीय संविधान की शपथ दिलाया। न्यायालय परिसर में भारतीय संविधान के उपलक्ष्य में न्याय परिवार के लोगों की गरिमामय उपस्थिति में सभी ने संविधान की शपथ लेते हुए उसके परिपालन का संकल्प लिया। था जानकारी देते हुए चितरंजय पटेल ने बताया कि इस अवसर पर न्यायाधीश यशवंत सारथी, डा ममता भोजवानी,बलराम साहू, कुमारी चेतना सिंह, श्रद्धा सिंह के साथ अधिवक्ता संतोष जायसवाल, देवेंद्र निर्मलकर, सचिव उदय वर्मा, जगत शर्मा, अजीत क्षत्रि, अनिल साहू, सुरित चंद्रा, राकेश महंत, महेश पटेल, अन्नपूर्णा राठौर, फलित लहरे आदि अधिवक्तागण शामिल रहे। आज पुरे भारत में डाँँ.भीमराव अंबेडकर के सविंधान को हर्ष उलाहस के साथ मानया है और तो बाबा साहब की जयंती विदेशों में भी मनाया है ,आज संविधान के बदौलत सभी को अपना हक और आधिकार मिला है ,पहले अंग्रेजों के गुलाम थे ,जो बाबा साहब ही कानून व्यवस्था बनाया ,सभी वर्ग के लोगो के लिए कानून बनाया जिसे सभी अच्छे रहकर अपना जीवन यापन कर सके ,न्यायाधीश यशंवत सारथी जी ने कहा आज हम जो कुछ भी है सविधान के बदौलत है हमे इसको भुलना नही चाहिए ,कानून संबंधित जानकारी सभी वर्ग के लोगो को जानना अति आवश्यक है आज के समय में मैं सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।






Leave a Reply