जि्ला सक्ती /(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरराजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन कैमरमेन हितेशकुमार।

नवीन जिला सक्ती के (SDM) रेना जमील मेडम ने तुलसी बाई के 11माह का रुका हुआ पेंशन का किया समाधान ।
एसडीएम श्रीमति रैना जामिल के प्रयासों से तुलसीबाई के पेंशन प्रकरण का हुआ समाधान
सक्ती 29 अक्टूबर 2022 / श्रीमती तुलसी बाई चौहान पति स्व. श्री मनहरण लाल चौहान का परिवार पेंशन विगत नवम्बर 2021 से तक कुल 11 माह तक का प्राप्त नही हुआ था। परिवार पेंशनर तथा उनकी पुत्री मंजू कुमारी चौहान द्वारा बार बार बैंकों के चक्कर लगाने के बाद भी निराकरण नहीं हो पा रहा था। जिससे परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उपकोषालय अधिकारी सक्ती श्री राकेश चौधरी द्वारा अनु अधिकारी (रा.) सक्ती श्रीमती रेना जमील के कुशल मार्गदर्शन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सक्ती से समन्वय स्थापित कर का निराकरण कराया गया। जिसके लिए पेंशनर श्रीमती तुलसीबाई चौहान ने अनुविभागीय अधिकारी (राजश्व) श्रीमती रैना जामिल को धन्यवाद दिया।हम आपको बता दे सक्ती एसडीएम रेना जमील मैडम सुशिक्षित, मधुर वाणी ,से सुशोभित, आदर्श वान ,सम्मानिय हसमुख है हर समस्या को असानी से हल करते है सभी के हितो के लिए बराबर काम करती है






Leave a Reply