जिला सक्ती /(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनिल टंडन ,धरमदास रात्रे,कैमरामैन हितेशकुमार ।

हायर सेकंडरी स्कूल चाटी पाली के कु.पूणिमा 100मिटर दौड़ एवं कबड्डी में प्रथम आकर संभाग स्तरीय में चयन हुई।


जिला स्तरीय छ.ग.)ओलंपिक खेल का मुख्य अतिथि( छ.ग.) विधानसभा अध्यक्ष मान.डाँ.चरण दास महंत रहै ,अध्यक्षता किया जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना जी

छत्तीसगढ़ीहा ओलंपिक 100मीटर दौड़ में कु.पूर्णिमा का संभाग के लिये चयन
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अंडर-18 में हायर सेकेंडरी चांटीपाली के छात्रों ने धूम मचाई ज्ञात हो कि जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सिंघरा में आयोजित विभिन्न खेलों में हायर सेकेंडरी चांटीपाली के छात्रों ने अपनी कला दिखाई एवम सांखली,फुगड़ी,बालक कब्बडी प्रथम,बालिका कब्बडी में प्रथम स्थान, कुमारी पूर्णिमा साहू लंगडी दौड़ में प्रथम एवं 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पश्चात ब्लॉक में 100मीटर दौड़ प्रथम,बालिका कब्बडी प्रथम,चित्रकला,क्विज में जिला पर अपनी प्रस्तुति दी जिला स्तर पर होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन नवनिर्मित जिला शक्ति नंदेली भांठा में कुमारी पूर्णिमा साहू 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभाग के लिए चयन हुई तथा कबड्डी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। वहीं युवा महोत्सव के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम सिंघरा में चित्रकला में हायर सेकंडरी के छात्र तरुण कुमार व क्विज में कुमारी रीना बैरागी प्रथम स्थान के साथ जिला में जगह बनाई।उनके सफलता पर पूरे स्टाफ प्राचार्य श्री सी एल वारे, व्याख्याता विजय पाण्डेय,बी आर यादव,एस तिर्की व शाला विकास समिति सहयोगी शिक्षक विजय चन्द्रा,महेंद्र साहू,जोशी मैडम,सरपंच,सचिव चांटीपाली,युवा क्लब चांटीपाली के सभी पदाधिकारी वसदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामना दी है।






Leave a Reply