जिला सक्ती/(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार(राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल टंडन ,कैमरामेन हितेशकुमार ।

जिला सक्ती न्यायालय के अधिवक्ता राकेश रोशन महंत जी ने (छ.ग.) विधानसभा अध्यक्ष डाँ.चरणदास महंत जी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


अधिवक्ता राकेश रोशन महंत जी ने केक काटा मान डाँ.चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष जी के जन्मदिन पर।
डॉ चरणदास महंत के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
शक्ति (समाचार) छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के जन्मदिन को उनके गृह विधानसभा मुख्यालय शक्ति में समर्थकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । अधिवक्ता राकेश महंत सदस्य जीवनदीप समिति द्वारा कचहरी परिसर शक्ति में निशुल्क स्वास्थ्य एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया था, जिसका शुभारंभ डॉ चरणदास महंत ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया तथा स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टर एवं कर्मचारियों आवश्यक दवाइयों एवं सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी लिया तथा शिविर का अवलोकन किया।


इस अवसर पर राकेश महंत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा एवं श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरण किया गया । कार्यक्रम में पहुंचने पर डॉ चरणदास महंत एवं ज्योत्सना महंत एवं सूरज चरणदास महंत का अधिवक्ता राकेश महंत एवं उनके समर्थकों तथा अधिवक्तागण द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया। इससे पूर्व राकेश महंत द्वारा अपने समर्थकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में डॉक्टर चरण दास महंत के जन्म दिन के अवसर पर सवेरे 9:00 केक काटा गया एवं प्रति वर्ष की भांति मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सूरज चरण दास महंत, दिगंबर प्रसाद चौबे, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ शक्ति घनश्याम पांडे मनोज जयसवाल दादू जयसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल , अधिवक्ता गण नरेश सेवक ,मदन मोहन शर्मा, मनोज अग्रवाल, ऋषिकेश चौबे, गिरधर पीयूष राय जैस्वाल भीम देवांगन संतोष साहू अरविंद कुमार भारद्वाज खिलावन राठौर कमल साहू कृष्णा साहू सुभाष शर्मा महेश अग्रवाल मुन्ना पटेल ए आर खान गनी खान भुनेश्वर यादव हुलास राम चौहान अजीत छतरी परमेश्वर जैस्वाल रथ राम पटेल दिनेश बरेठ निर्मल जयसवाल फिरत बरेठ लकेश्वर बरेठ लखन बरेठ डॉक्टर कात्यानी सिंह डॉ अग्रवाल आर एम ए सोनी रामगोपाल थवाईत एमएलटी श्रीवास विनोद राठौर गनी दादू रामचंद्रा प्रमोद पांडे प्रभात सिदार शैलेश सिंह ठाकुर सहित सैकड़ों कांग्रेस जन नागरिक गण प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।






Leave a Reply