जिला सक्ती /(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनिल टंडन, धरमदास रात्रे,कैमरामैन हितेशकुमार।

जनता कांग्रेस छ.ग.)जेके अनु.जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदयचरण बंजारे जी के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक जी ,जिलाअध्यक्ष धनेशवर रात्रे जी एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता मिलकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।


समाचार विषय अंतर्गत है कि नवीन जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जांजग के घसिया राम जाटवर का गांव में ही तालाब के किनारे मोड़ पर रात 7:00 बजे जब साइकिल से जा रहा था अचानक गांव की ट्रैक्टर सामने से आ गया जिसे टकराकर चक्के में जा फंसा जिसे मौके पर मौत हो गया जिसके कारण गांव में दुख की लहर छा गया घसिया राम जाटवार जी एक सरल स्वभाव के किसान मजदूर व्यक्ति व्यक्ति था जो मान सम्मान के साथ कार्य करता था उनके अचानक मृत्यु होने पर घर परिवार बहुत दुख में हो गए उनके दो बच्चे हैं विजय जटवार और अजीत जटवार मृतक घसिया राम जाटवर जी के दो भाई है संतोष जटवार, समय लाल जटवार एवं भांजा कार्तिक राम जांगड़े भांजा धनेश्वर रात्रे जो कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जेके अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष है इन्होंने अपने मामा मृतक जी की अश को में गंगा भी लेकर गया साथ ही घर के सभी कार्य को मुखिया होकर संभाला और दशकर्म में अच्छे से अपने पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं गांव के जनताओं का मान सम्मान किया अच्छे खाना का व्यवस्था करवाया

जनता कांग्रेस छ.ग.)जे के अनु.जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदयचरण बंजारे जी एवं प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक जी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
इस दुखद घड़ी में विशेष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदय चरण बंजारे जी एक लोकप्रिय ऊर्जावान, हिम्मतवाले, है सम्मानित ब्यक्ति है जनता के सुख दुख में शामिल होते रहते हैं अपने बुलंद आवाज के साथ सभी के दुख समस्याओं के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराते रहते हैं जनताओ का अधिकार दिलाते हैं इन्होंने रायपुर से आकर ग्राम जाजंग में मृतक घसिया राम जाटवर जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया और दुख जाहिर किया और गुरु बाबा से विनती किया इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें साथ ही परिवार की रक्षा मदद सहायता करें एवं प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक सकर्रा से है, गणेश चलाक जी एक ईमानदार ,लोकप्रिय समझदार ,जनता के सुख-दुख को समझने वाला कर्तव्य निष्ठावान ऐसा आदर्श व्यक्ति है जिन्होंने जनता कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा सतत प्रयास करते रहते हैं जनता ओं की समस्याओं को लेकर गणेश चलाक एवं धनेश्वर रात्रे के साथ सभी कार्यकर्ता मिलकर शासन प्रशासन को अवगत कराते रहते हैं आंदोलन करते रहते हैं गरीब किसान की हक अधिकार दिलाते हैं गणेश चलाक जी अपने कार्यकर्ताओं को लेकर ग्राम जाजंग में घसिया राम जाटवर जी के दशकर्म में शामिल हुए और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उनकी आत्मा को शांति के लिए गुरु घासीदास बाबा जी से प्रार्थना विनती किया इनके परिवार की रक्षा मदद सहायता करें साथ ही कार्यकर्ता गण बुंदराम सोनी जी,रतन टंडन ,रविद्र मल्होत्रा जी ,डाँ.दिलेशवर रात्रे,सीताराम कटेला जी,दीपक अजगल्लै जी,रेशमलाल मनहर जी ,रामसिंह भारद्वाज ,गोरेलाल खुटे,पुरूषोत्तम बंजारे, नर्मदा टंडन सभी ने मृतक घसिया राम जाटवर जी को विनम्र श्रद्धांजलि अरपित किया एवं इनके आत्मा के शांति के लिए गुरु बाबा से विनती किया परिवार शुख शांति रहै।बहुत जनसंख्या में नाता रीशता जनप्रतिनिधि, पत्रकार दशकर्म में शामिल हुआ।






Leave a Reply