जिला सक्ती /(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,अनिल कुमार टंडन ,कैमरामैन हितेशकुमार

प्रदेश महामंत्री एवं शोभायात्रा के प्रभारी गणेश चलाक जी प्रभारी मनहरण कामलेश (अधिवक्ता)एवं सभी सतनाम कार्यकर्ता मिलकर सकर्रा के जैतखाम में बाबा जी की जयंती को मनाया । फिर रैली में शामील हुआ ।
ग्राम सकर्रा में प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी गणेश चलाक जी के घर में सभी सतनाम शोभायात्रा बंधुओ को अच्छे चना का नास्ता दिया गाया

प्रदेश महामंत्री एवं शोभायात्रा के प्रभारी गणेश चलाक जी के साथ मालखरौदा थाना के पुलिस विशेष सुरक्षा के लिए डियूटी किया
सकर्रा के जैतखाम में प्रदेश महामंत्री एवं शोभायात्रा प्रभारी गणेश चलाक जी के नेतृत्व में सभी सतनाम बंधुओ ने मिलकर बाबा जी की पुजा अरचन किया ।

प्रदेश महामंत्री एवं सतनाम शोभायात्रा प्रभारी गणेश चलाक एवं मनहरण कामलेश चैतन बुद्ध एवं सभी सतनाम साथी गण
विषयांतर्गत है कि 18 दिसंबर 2022 को गुरु घासीदास जयंती के शुभ अवसर पर भव्य सतनाम संदेश यात्रा को विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी मिरोनी, बैराज तक शक्ति तक सतनामी समाज मालखरौदा के तत्वाधान में भव्य सतनाम संदेश यात्रा आयोजित किया गया सर्वप्रथम नरियरा मिरोनी से प्रारंभ होकर मुड़पार रनपोटा देवगांव, बासीन, घोघरी छपोरा कुर्दा , मालखरौदा होते हुए अमनदुला , सकर्रा में नासता करके दर्राभाठा टेमर फाटक से सोठी शक्ति प्रवेश कर जिला शक्ति की हर गली में बाबा जी के झांकी के द्वारा डीजे बाजा के साथ नाचते झूमते हुए गुरु बाबा का संदेश जन-जन तक पहुंचाया

प्रदेश महामंत्री एवं शोभायात्रा प्रभारी गणेश जी एवं जिलाअध्यक्ष धनेशवर रात्रे जी के साथ सभी सतनाम बंधु जोर दार अवाज के साथ बाबा जी की जयकारा करते हुए सक्ती के सभी गली में भ्रमण किया।

प्रदेश महामंत्री एवं सतनाम शोभायात्रा प्रभारी गणेश चलाक जी


शोभायात्रा के प्रभारी मनहरण कामलेश (अधिवक्ता) ने गुरु घासीदास बाबाजी के जयंति के शुभकामनाएं प्रदेश वासियो को दिया एवं उनके संदेश को जन जन तक पहुचाने का काम किया।
प्रदेश महामंत्री एवं शोभायात्रा प्रभारी गणेश चलाक जी ने प्रेसवार्ता में गुरु बाबा का संदेश अच्छा दिया साथ सभी प्रदेश वाशी को शुभकामनाएं दिया।

प्रदेश महामंत्री एवं शोभायात्रा के प्रभारी गणेश चलाक जी सक्ती सोठी में भोजनालय जाकर ब्यवस्था का जायजा लिया साथ सभी सतनाम बंधुओ को खाना खिलवाया और खाना खाकर रैली मे समील हुआ।



जोगी कांग्रेस के अनु.जाति विभाग के जिलाअध्यक्ष धनेशवर रात्रे जी ने सभी सतनाम शोभायात्रा बंधुओं को भोजन खिलाने में सहभागी निभाया।

जोगी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं सतनाम शोभायात्रा के प्रभारी गणेश चलाक जी ने सक्ती रेलवेस्टेशन में सभी सतनाम बंंधुओ को भोजन खिलाने में सहभागी निभाया
इस शुभ अवसर पर सतनाम शोभायात्रा के लीडर प्रभारी एवं जोगी कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक जी ने समस्त सतनाम शोभा यात्रा करने वाले बंधुओं को अपने ग्राम सकर्रा के घर में अच्छे चना मटर का नाश्ता दिया गया एवं सकर्रा सोनादुला ,बस स्टैंड के जैतखाम में सतनाम शोभायात्रा प्रभारी मनहरण कमलेश अधिवक्ता के साथ एवं अपने कार्यकर्ता के साथ गुरु बाबा का पूजा अर्चन किया शाम को जैतखाम में झंडा चढ़या गया और बाबा जी का जयकारा किया साथ ही प्रेस वार्ता में गणेश चलाक जी ने प्रदेशवासियों को गुरू, घासीदास बाबा जी की जयंती के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दिया और कहां बाबाजी के संदेश मनखे मनखे एक समान, रोटी कपड़ा और मकान ये सब तीनों सतलोक के समान इस संदेश को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं आज बाबा जी के संदेश को हमें आत्मसात करना चाहिए तभी हमारे जीवन सफल रहेंगे साथ ही अनु.जाति विभाग के जिला अध्यक्ष धनेशर रात्रे जी के साथ सभी कार्यकर्ता मिलकर जनता ओं की हर समस्या को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराते रहते हैं एवं आंदोलन करते रहते हैं तत्पश्चात चलाक जी अपने साथियों के साथ रैली में शामिल होकर जिला शक्ति के हर जगह में अपना विशेष योगदान दिया बाबाजी का जोर शोर से जयकारा लगाते हुए साथ में अनुसूचित जाति विभाग के धनेशर रात्रे जी ने बाबा जी के अमृत संदेश को अपने जान जन तक
पहुंचाया और जागरूक किया एवं प्रभारी मनहरण कमलेश( अधिवक्ता) ने भी प्रेस वार्ता में गुरु बाबा की महिमा की जयकारा करते हुए उनके संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम किया एवं जनताओ को गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं बधाई दिया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ ग्रामीण महिला, पुरुष ,अधिकारी जनप्रतिनिधि गण ,बढ़-चढ़कर रैली में भाग लिया रैली में ,बाइक, कार,सायकल ट्रेकटर,जे सीपी ,आटोआदि ऐक से बढ़ाकर एक अपने साधन में रैली में सामिल हुआ ,इस कार्यक्रम में विशेष कार्यकर्ता गण ,सतनाम शोभायात्रा प्रभारी, प्रदेश महामंत्री गणेश चलाक जी,मनहरण कामेलेश (अधिवक्ता),,( कार्यकर्ता पुष्पेंद्र जांगड़े,
,डाँ. दिलेशवर रात्रे,रविन मलहोत्रा,रतनसिंह श्याम कुमार कुर्रे ,प्रेमलाल जांगड़े सैनिक, रामकिशन कमलेश , श्याम मनोहर जांगड़े ,गुलशन कामलेश ,महेंद्र सोनवानी, ,पुष्पेंद्र, बिरिछराम कामलेश।अमीरराजा प्रदेश मिडिया प्रभारी, आज तक न्यूज) मिरोनी से सक्ती,सोभा यात्रा तक सामील हुये पत्रकार करन अजगल्लै, देवेंद्र रात्रे,विजय धिरहे,संजू लहरे,चैतनबुध्द,क्रांतीकुमार सचिव, रामकुमार टिचर,आदि सभी मिलजुलकर गुरू घासीदास जयंती को धुम धाम से मनाया गया।






Leave a Reply