जिला सक्ती (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनिल टंडन कैमरामेन,हितेशकुमार

नवीन जिला सक्ती के दो युवक ईशांत राठौर और हर्ष देवांगन ने गरीब बच्चे की सहायता किया।

सक्ती के दो युवा समाज सेवक ईशांत राठौर एवं हर्ष देवांगन ने गरीब असहाय का मदद कर आश्रम भेजा
सक्ती के रेलवे स्टेशन में माँ गौरी बाई उराँव और बेटा शनी उराँव भीख माँग कर अपना गुज़र बसर कर रहे थे इसी बीच 13 साल के शनी का तबीयत ख़राब हुआ और पूरा शरीर सूज गया।
26 जनवरी की सुबह सक्ती के दो समाज सेवन ईशांत राठौर और हर्ष देवांगन को इसकी जानकारी मिलने पर दोनो ने मिलकर इस बच्चे को 108 की सहायता से सक्ती अस्पताल लाया गया जहां से इस बच्चे को जाँजगीर जिला अस्पताल रिफ़र किया गया
परंतु जाँजगीर जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान 2 यूनिट ब्लड मंगाया और जब ब्लड व्यवस्था हुई तो डॉक्टर अलोक मंगलम ने ब्लड चढ़ाने से माना कर दिया और दोनो को वहाँ से भगा दिया।
आज 29 जनवरी की सुबह इसकी जानकारी समाज सेवक ईशांत राठौर एवं हर्ष देवांगन को मिलने पर दोनो ने सक्ती के जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस बच्चे की इलाज के लिए सहायता माँगा जिसका संतोष जनक जवाब ना पाकर समाज सेवक हर्ष देवांगन एवं ईशांत राठौर ने कोरबा के छ.ग. हेल्प वेलफ़ेयर सोसायटी से सम्पर्क करके इसकी जानकारी संस्था के राणा मुखर्जी को दी और दोनो माँ बेटे और एक व्यक्ति को आश्रम ले जाने को कहा जहां बच्चे की इलाज एवं तीनों का खाना रहना और बच्चे की बधाई लिखाई से लेकर हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
समाज सेवक हर्ष देवांगन,ईशांत राठौर, कृष्ण कुमार बरेठ, रोहन चौहान, बाबा खान, विकास एवं नानु ने छ.ग. हेल्पवेलफ़ेयर सोसायटी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और बताया कि आज के समय में जब देश आगे बड़ रहा वही ये लोग अपनी नौकरियों का ग़लत फ़ायदा उठाकर गरीब असहाय व्यक्तियों का इलाज न कर गरीब लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे जो बहुत जादा ग़लत है यही छ.ग. स्वास्थ विभाग का बहुत बढ़ी नाकामी का सबूत है






Leave a Reply