जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर श्रद्धा बर्मन रुखसाना महेश मिनू सिदार सुनीता कुर्रे संभाग ब्यूरो चीफ शिवा यादव, जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, नरेश यादव महेश सिदार,

प्रगतिशील (छ.ग.) सतनामी समाज के युवा जिलाध्यक्ष भीषम देव भारती को अतिथि सम्मान किया

Value not set
जिला सक्ती -अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला ग्राम नंदेली में धुम धाम से संपन्न हुआ जिसमें युवा जिलाध्यक्ष भीषम देव भारती को अतिथ सम्मान किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भीसम देव भारती सभी को शुभकामनाएं । दिया
यह मेला 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित किया गया । मेला आयोजन समिति के सचिव विजय कुर्रे ने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ रामनामी रामराम भजन संस्था का 117वां वर्ष है इस अवसर पर भीषम देव भारती ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। मैं समाज की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा”।


इस कार्यक्रम में सांसद कमलेश जांगड़े जी कृष्ण कांत चंद्रा जी शामिल हुए और जनप्रतिनिधि नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। युवा जिलाध्यक्ष भीषम देव भारती को सम्मान देकर कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उनकी सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ¹.






Leave a Reply