जिला सक्ती/छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरामेन हितेशकुमार ।

जिला कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना जी एवं मालखरौदा परियोजना अधिकारी एनिमा मिश्रा जी के समक्ष (छ.ग.)आ.बा.कार्यकर्ता सहायिका संघ 409क्रा.जिलाध्यक्ष चेता बंजारे एवं जिला सचिव अनिता गोड़ ,एवं पधाधिकारी के साथ हड़ताल वापस लेकर 15फरवरी को ज्वाईनिंग लेटर देकर केंद्र संचालित किया ।


आ.बा.कार्यकर्ता सहायिका सयुंक्त मंच रायपुर के बेनर तले सभी जिले में 25दिन से अनिश्चित हड़ताल कर रही है लेकिन छ.ग.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409क्रा.द्वारा 8फरवरी से 14फरवरी 2023तक जिला सक्ती में अनिश्चित कालिन जिला स्तरीय5दिन हड़ताल किया ।लेकिन राज्य सरकार द्वारा आदेश निकला की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका 24 घंटे के अंदर अपने हड़ताल बंद करके वापस आकर अपने केंद्र खोलें नहीं तो बर्खास्त किया जाएगा क्योंकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मान सेविका है लंबे समय तक अनिश्चितकालीन हड़ताल नहीं कर सकती है शासन की नियम का पालन करें इसलिए छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409 क्रा. सेक्टर सकर्रा से जिला अध्यक्ष जिला सचिव के नेतृत्व में कलेक्टर कर्यालय में मालखरोदा परियोजना अधिकारी एनिमा मिश्रा के समक्ष जिला शक्ति के कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को15फरवरी को अपना जॉइनिंग लेटर देकर 16 फरवरी से अपने केंद्र खोलकर संचालित कर रहे हैं आगे कलेक्टर ने कही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मानसेविका होने के नाते लंबी धरना प्रदर्शन नही कर सकती ,सरकार के नियम का पालन करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही किया जायेगी प्रमोशन भी रुक जायेगी इसका जिमेदार स्वयं कार्यकर्ता सहायिका रहेंगी।






Leave a Reply