जिला सक्ती /ब्लाक जैजैपुर (छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर अमीरकुमार के एवं जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी के साथ रिपोर्टर प्रकाश यादव ,


जैजैपुर विधानसभा के विधायक मान.केशव प्रसाद चंद्रा जी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अखंड नवधा रामायण ग्राम मलनी में।
बहुत अच्छा रामायण भक्ति भजन गाकर श्रोताओं की मन को अनंदित किया।


ब्लॉक जैजैपुर के आने वाले ग्राम मलनी में अखंड नवधा रामायण का 25फरवरी को समापन हुआ ।
💥💥💥💥💥💥💥
अखंड नवधा रामायण चतुर्थ वर्ष ग्राम मलनी में 25 फरवरी 2023 शनिवार को समापन हुआ आपको बता दें कि ग्राम पंचायत मलनी , जनपद पंचायत जैजैपुर जिला शक्ति में 16 फरवरी गुरुवार 2023 फागुन कृष्ण पक्ष एकादशी दिन गुरुवार को कलश यात्रा घटस्थापना मानस यज्ञ प्रारंभ हुआ,ब्यास आचार्य प.श्री चंद्रशेखर मिश्रा जी ,सिरली वाले ,सरंक्षक कमल प्रकाश चंद्रा जी ,फुलेशवर कर्ष ,ग्राम बैगा राम सिंग सिदार), जिसमें दूर-दूर से मानस गायन एवं भगवान श्री राम कथा सुनने के लिए आए इस नवधा रामायण में प्रतिदिन भगवान का भंडारा ग्राम वासियों ने रखा गया था


एवं यह कार्यक्रम 24 फरवरी को रामायण प्रतियोगिता रखा गया जिसमें कुल 28 मानस गायन पार्टी के द्वारा भाग लिया गया था एवं गायन वादन कर सबको आनंदित किया 24 फरवरी की रात्रि को प्रतियोगिता कार्यक्रम को सुनने के लिए मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा जी का आगमन हुआ एवं विशिष्ट अतिथि गगन जैपुरिया जी उपस्थित रहे केशव प्रसाद जी ने कहा मुझे आप लोगों ने सम्मान दिया इसके लिए आप सब का धन्यवाद आभारी हूं और मैं यही कहना चाहता हूं रामचरितमानस का कथा नवधा इसी तरह से होना चाहिए ताकि गांव वासी आसपास के लोग आनंदित रहे मन खुशी रहे एवं 25 फरवरी को सहस्त्रधारा एवं समापन का कार्यक्रम किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी मलनी के एवं दूर-दूर से लोग शामिल हुए और पुण्य के भागी बने इस नवधा रामायण मानस गायन प्रतियोगिता का फाइनल 24फरवरी शुक्रवार रात्रि को हुआ जिसमें प्रथम इनाम 20001रु.(दितीय -15001रु.)(तृतीय 10001रु.)(चतुर्थ 7001र.)(पंचम5001)(षष्ठम 3001रू.)(2001 सांत्वना पुरस्कार दिया।श्रेष्ठ टीकाकार (1001रू.)श्रेष्ठ तबलावादक 1001रु.)दिया गया।






Leave a Reply