जिला सक्ती (छ.ग.)
ब्लॉक जैजैपुर
प्रदेश रिपोर्टर अमीर कुमार (राजा)के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरा मेन हितेश कुमार

मंच के सामने रामसिता हनुमान सभी का पुजा अरचन किया ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।



दुर्गा लाल निषाद प्रदेश अध्यक्ष केवंट समाज छ.ग.) द्वारा बच्चों को सांस्कृतिक नृत्य के लिए प्रतिभा सम्मान पत्र दिया।

जैजैपुर ब्लॉक के बरेकेलकला ग्राम में 19मार्च को केंवट समाज द्वारा महाराजा गुहानिषाद राज जी की जयंती मनाया एवं प्रतिभा सम्मान दिया।
जिला सक्ती के ब्लॉक जैजैपुर केअंतर्गत आने वाले ग्राम बरेकेलकला में सर्वप्रथम 19 मार्च 2023 को केवंट समाज द्वारा महाराजा गुहा निषाद जी की जयंती एवं भवन लोकार्पण उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी,लेकिन रायपुर में बड़े संत समाज के कार्यक्रम में शामिल होने से बृजमोहन अग्रवाल जी बरेकेलकला में अनुपस्थित रहे
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य निर्मल सिन्हा जी ने प्रेसवार्ता में अच्छे विचार संदेश दिया केवंट समाज लिए ।

छ.ग.(केवंट समाज के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा लाल निषाद जी ने पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ (छ.ग.)जिलामहामंत्री भाजपा महिला मोर्चा जांजगीर चांपा ,जनपद सदस्य (वर्तमान में) पूर्व सरपंच ग्राम देवरानी से श्रमति मोहनकुमारी (मीनू)साहू को विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साहू जी ने बहुत अच्छा संदेश दिया प्रेस वार्ता में महिलाओं को जागरूक किया ।महराज गुहा निषादराज की जयंती की शुभकामनाएं दिया।
प्रदेश अध्यक्ष केवंट समाज के दुर्गालाल निषाद जी ने प्रेसवार्ता में बहुत सुंदर संदेश दिया ।अपने समाज के लिए ,जागरूक किया एवं महराजा गुहानिषाद जी की जयंती के शुभकामनाएं दिया ।

उनके बदले पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा जी मुख्य अतिथि बने एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता किया दुर्गा लाल निषाद जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ केवंट समाज एवं सरपंच प्रतिनिधि एवं सरपंच संतोषी निषाद जी के साथ सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता ग्रामीण जन मिलजुलकर राम सीता हनुमान को रथ में बिठाकर आदि सभी का झांकी निकालकर डीजे बाजे के साथ नाचते गाते भब्य शोभायात्रा निकाला गया नाचते गाते हुए ग्राम बरेकेलकला महानदी के तट श्री राम मंदिर में जाकर शामिल हुआ




तत्पश्चात श्री राम जानकी का निर्मल सिंन्हा जी के साथ जनप्रतिनिधि सभी ने पूजा अर्चन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सभी जनप्रतिनिधियों का फुल माला से स्वागत किया गया एंव जनप्रतिनिधि को विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया साथ ही छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नित्य किया गया जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण जन समाज के नागरिक शामिल हुए साथ ही समाज को आनंदित किया । एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी कार्यक्रम में अनुपस्थित ना होने के कारण रायपुर से पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा जी के फोन के माध्यम से सभी केवंट समाजों को गुहाराम निषाद जी की जयंती का शुभकामनाएं दिया और कहा अगले बार हम जरूर शामिल होंगे हम आपके साथ हैं साथ ही मुख्य अतिथि निर्मल सिन्हा जी ने सभी केवंट समाजों को बहुत अच्छे शुभ संदेश दिए गुहाराम निषाद जी की जयंती के अवसर पर समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा अपने बच्चे को जरूर पढ़ाओ लिखावो ताकि आगे बढ़े माता पिता ,गुरु देस समाज का नाम रोशन कर सके। तत्पश्चात मंच में श्रीमती मोहन कुमारी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ। छत्तीसगढ़ जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा जांजगीर चांपा जनपद सदस्य वर्तमान में पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी से मोहन कुमारी जी ने सभी जनप्रतिनिधियों, समाज के नागरिक बंधुओं माता पिता मीडिया पत्रकार साथियों को विशेष सम्मान किया
प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ(जिलामहामंत्री ,जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच ,एवं मिलन सार ,आदर सम्मानित करने वाले श्रीमति मोहनकुमारी (मीनू)साहू सरल ,स्वभाव ,मिलनसार ,सम्मानित ने जनप्रतिनिधि, ग्रमीण नागरिक, मिडिया पत्रकार सभी का सम्मान किया ,
साथ ही महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए शुभ संदेश दिये आपको बता दें कि मोहन कुमारी बहुत ही सरल स्वभाव मिलनसार सम्मानीय प्रतिष्ठा वान प्रदेश महिला उपाध्यक्ष है साथ ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किया दुर्गालाल निषाद जी ने बहुत ही सुंदर उदबोधन दिया साथ ही सभी जनप्रतिनिधि नागरिक गण समाज के बंधुओं मडिया पत्रकार सभी का अच्छे सम्मान किया

केवंट समाज द्वारा मिडिया पत्रकार बंधुओ को विशेष स्मृति चिन्ह शिल्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।




साथ ही बच्चों को प्रतिभा सम्मान पत्र एवं शिल्ड दिया साथ ही मिडिया पत्रकार बंधुओं को विशेष सम्मान पत्र एवं शिल्ड ,टाबेल देकर सम्मान किया आपको बता दें की दुर्गा लाल जी सरल स्वभाव मिलनसार प्रतिष्ठान आदर सम्मान करने वाले सम्मानित व्यक्ति हैं साथ अच्छे भोजन की ब्यवस्था किया गया और कहा आप सभी का सहयोग रहेगा तो हर साल ऐसी बड़े कार्यक्रम मनायेंगे ।,
💥💥💥💥💥💥💥
👉विशेष आमंत्रित जनप्रतिनिधि
मुख्य अतिथि वृजमोहन अग्रवाल ,
अति विशिष्ट -अतिथि नारायण चंदेल विधायक नेता प्रतिपक्ष )
मा.ओपी चौधरी (प्रदेश महांमत्री),,कृष्ण कांत चंद्रा (जिला अध्यक्ष सक्ती),,गोपी सिंह ठाकुर(जिलामहामंत्री ),,गगन जयपुरिया (जिलामहामंत्री)भुषण चंद्रा (जिला उपाध्यक्ष),,परमानंद पटेल (मंडल अध्यक्ष),,सुखदेव खुंटे मंडल अध्यक्ष),,चेतन महंत (मंडल अध्यक्ष),,घसीयाराम यादव (मंडल अध्यक्ष),,बबलू मैत्री (मंडल अध्यक्ष),,छोटेलाल भारद्धाज जिलाअध्यक्ष सरपंच संघ),,राहुल योगराज टिकरिहा मिडिया पैनलिस्ट (प्रवक्ता, सभापति बेमेतरा),आनंद निषाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष )लोकेश साहू जिलाअध्यक्ष युवा मोर्चा),,सोनसाय देवांगन अध्यक्ष नं पं.जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आदि को आमंत्रित किया गया था।






Leave a Reply