जिला सक्ती (छ.ग.)
ओड़ेकेरा ग्राम
प्रदेशरिपोर्टर अमीरकुमार (राजा )के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी ,कैमरामेन नरेश यादव।

सक्ति जिला सरपंच संघ अध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज जी ग्राम ओड़ेकेरा के तिसरे बार बने हुए सम्मानित, प्रतिष्ठित सरपंच है।


जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाले ग्राम ओड़ेकेरा के सरपंच छोटे लाल भारद्वाज जिला शक्ति के सरपंच संघ का अध्यक्ष है यह एक सम्मानित प्रतिष्ठित व्यक्ति है जो कोई भी बुलाता है मदद सहायता करते रहते हैं हम आपको बता दें कि 5 अप्रैल 2023 को शाम को ग्राम आड़ेकेरा के पंचायत भवन में सप्ताहिक बाजार ठेका का बैठक रखा गया था बैठक में पंचगण समेत गांव के कुछ लोग शामिल थे
ग्राम ओड़ेकेरा के पंच नंदू लाल 5तारिक को कुछ मिडिया वाले के सामने सरपंच छोटे लाल के खिलाफ बिना सबूत के झूठी रिपोर्टर दर्ज कराया व बयान देकर बदनाम किया गया ।
उसी समय पंच नंदू लालगोड़ शराब पीकर अनाप-शनाप गाली गलौज किया फिर बाद में कुछ लोगों के कहने पर मीडिया वालों के पास जाकर सरपंच छोटेलाल उसका भाई राजू और राजा भारद्वाज जान से मारने की धमकी दिया है और बेल्टा से मुझे पीटा गया है बोला रहा है , आपको बता दे की कुछ दिन पहले भी नंदू गोड़ सरपंच छोटेलाल को बदनाम किया था की घर आकर मुझे जहर पिलाया गया था कह कर किसी तरह से जान बचाया
जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज जी ने प्रेसवार्ता में कहा पंच नंदू लाल द्वारा बिना सबूत के मुझे बदनाम कर रहा है
सरपंच छोटे लाल भारद्वाज के बेटे ने भी कहा हमें फसाने की पुरी तरह से फसाने के लिए साजिश रची गई हैं।जिसे हम सभी बदनाम हो सके ।
सरपंच संघ जिलाध्यक्ष छोटे लाल ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर कहा मेरे भाई बेटा द्वारा किसी भी प्रकार के नंदू लाल पंच को मारा पाटा नही किया है मै तो उनके दुख सूख में सहायता करता हूँ। ।लेकिन सोचने वाली बात यह है कि एक प्रतिष्ठित सम्मानित सरपंच अभी 3 बार गांव के नागरिक वोट देकर चुनकर सरपंच बनाया है सरपंच के पास सब कुछ है बीजेपी नेता है प्रगतिशील सतनामी समाज का जिला अध्यक्ष है जो सभी का मदद करता रहता है सरपंच चाहता तो पूर्व में नंदू द्वारा जहर पिलाया गया है कहके आरोप लगाया था तो उसे जेल अंदर करवा सकता था लेकिन नंदू गरीब है अपना गाव का हे कह कर छोड़ दिया और बीच बीच में दुख में उसके मदद सहायता भी किया था लेकिन किसी के कहने पर फिर से नंदू मारपीट किया है कह कर सरपंच उसके भाई और बेटे को बदनाम कर झूठी केस दायर करवा लिया

जैजैपुर ब्लॉक के मिडिया पत्रकार बंधु ग्राम ओड़ेकेरा मोोके मे जाकर पूरी तरह से छान बिन किया जिसमें बेजा कब्जा जमीन नही पिला ,नही सरपंच के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है ।
जब मीडिया टीम जैजैपुर ब्लाक के एवं अन्य बाहर के मीडिया टीम ग्राम आड़ेकेरा में पहुंचा मौके पर तो देखा कि सरपंच के खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दिया और ना ही सरपंच ने कोई जमीन बेजा कब्जा नहीं किया है पत्रकारों ने पूरी तरीके से छानबीन किया है तो सरपंच जो बोला वो सही पाया गया हैं सरपंच छोटे लाल भारद्वाज पर जो आरोप लगाया है नंदू पंच द्वारा यह पूरी तरीके से गलत है विधानसभा चुनाव 2023 के अंतिम में होने वाला है इसमें कुछ लोग शराबी नंदू पंच को बार-बार मोहरा बनाकर जिलाध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज के खिलाफ षड्यंत्र कर बदनाम कराया जा रहा है व अपराधी बन जाए ताकि आने वाला भविष्य में कुछ चुनाव ना लड़ सके जैजैपुर थाना के टी आई ने कहा हम जांच कर रहै जिला सरपंच संघ अध्यक्ष छोटे लाल भारद्वाज जी एक सम्मानित प्रतिष्ठित व्यक्ति है ऐसा गलती काम कर ही नहीं सकते हैं पंच नंदू लाल जो बिच बजार मे पिटाई किया ,और सभी ने विडियो किया बोला लेकिन पत्रकार को गावं वाले ने कुछ भी नही दिया।कोई तो एक जने जरूर फोटो विडियो देता अगर सही घटना होता तो । पंच नंदू लाल द्वारा बोला गया बयान पूरी तरिके से झुठी है।






Leave a Reply