जिला सक्ती( छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी

एसपी, एम. आर. आहिरे एवं जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लिया



कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
जिले में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक गुणवत्ता में अनियमितता पाए जाने पर दबिस देकर करे कार्रवाई- कलेक्टर
सुपोषित सक्ती मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा या केला वितरण का सीईओ और तहसीलदार करें नियमित निरीक्षण-कलेक्टर
सक्ती 5 जुलाई 2023 / कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में जिले में खाद भंडारण और वितरण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उन्होंने जिले में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक गुणवत्ता में अनियमितता पाए जाने पर दबिस देकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में सुपोषित सक्ती मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा या केला वितरण का सीईओ और तहसीलदार को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है की सुपोषित सक्ती मिशन के तहत जुलाई महीने में एकीकृत बाल विकास परियोजना डभरा के सेक्टर धुरकोट में, मालखरौदा परियोजना के सेक्टर पोता में, जैजैपुर परियोजना के सेक्टर ओडेकेरा और सक्ती परियोजना के सेक्टर कुरदा में केला या अंडा वितरित किया जा रहा है।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सीईओ और सीएमओ को गौठान समिति के सभी सदस्यों की एंट्री तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में सभी शासकीय कार्यालयों को धूम्रपान निषेध घोषित करने तथा नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध 200 रुपए की चालानी कार्यवाही तथा नियमानुसार अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आगामी चुनाव की तैयारियों को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारीपूर्वक निर्धारित समयावधि में किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, पीपीईएस एंट्री की अद्यतन स्थिति, राजीव हुआ मितान क्लब, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी भवन निर्माण कार्य, सड़को के मरम्मत कार्य, सीजीएमएससी के निर्माण कार्य, आरबीसी-6-4 के प्रकरण, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन के कार्य, जाति प्रमाण पत्र, अमृत सरोवर योजना, आरईएस, पीडव्लूडी, सहित अन्य निर्माण कार्य तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।






Leave a Reply