प्रदेश रिपोटर राजा अमीर बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, कैमरामैन नरेश यादव ।

जैजैपुर विधानसभा 2023 के विधायक प्रत्याशी
पत्रकार धनेशवर साहू ।
आदमी पार्टी के लिए उपयुक्त प्रत्याशी हो सकते हैं कलमकार साहू
जैजैपुर ,
आज विधानसभा चुनाव को होने के लिए ५ माह का समय शेष बचा है जहां पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी केशव प्रसाद दो बार से विजयी हो चुके हैं जो कि इस बार हैट्रिक लगाने की तैयारी में दिखाई पड़ रहे हैं। जहां पर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के बराबरी के प्रत्याशी नजर नहीं आ रहे हैं सभी प्रत्याशी विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के सामने बोने दिखाई पड़ रहे हैं जहां पर राष्ट्रीय भारतीय जनता पार्टी से अनेक दावेदार तो हैं जिनमें प्रमुख रूप से गोपी सिंह ठाकुर, कृष्णकांत चंद्रा एवं गगन जयपुरिया प्रमुख दिखाई दे रहे हैं । वहीं पर कांग्रेस पार्टी से चोलेश्वर चंद्राकर, अनिल चंद्रा प्रमुख दावेदार के रूप में माने जा रहे हैं । वहीं पर आम आदमी पार्टी के पास प्रत्याशी नहीं हैं यदि आम आदमी पार्टी नगर पंचायत जैजैपुर के वरिष्ठ पत्रकार धनेश्वर साहू को एक मौका देते हैं तो शायद तख्ता पलट सकता है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी को ही वरिष्ठ पत्रकार धनेश्वर साहू ने हीं लाया था जिनके वजह से जो हाथी को ला सकता है वही उस हाथी पर अंकुश लगाने का तरीका भी मालूम रहता है जो कि धनेश्वर साहू ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के पत्रकार हैं जिन्हें पूरे जैजैपुर विकासखंड के लोग जानते हैं जो कि अपने कार्यकाल के समय बिना पद में रहकर अनेकों कार्य जनहित के लिए किया था उन्हें आंदोलनकारी एवं ईमानदार पत्रकार के नाम से जगजाहिर है नगर पंचायत जैजैपुर के लोग उसे वागले के नाम से भी जानते हैं यदि उन्हें आम आदमी पार्टी टिकट दे सकती है तो यहां का रुख ही बदल सकता है । भारतीय जनता पार्टी यहां पर दोबार विधानसभा में साहू प्रत्याशी को उतार चुकी है जो दोनों बार असफल रहे ,जो इस बार अन्य समाज के लोगों को उतार सकती है जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में सतनामी ,साहू एवं चंद्रा का ही बाहुल्य है।






Leave a Reply