जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश रिपोर्टर राजा के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे जिला रिपोर्टर रुखसाना महेश की खास खबर।



मालखरौदा ब्लॉक के जनपद सदस्य सभापति और मितानिन प्रशिक्षण श्रीमती सावित्री आसाराम महेश के जन्मदिन उनके ग्राम निवास नरियारा में मनाया गया इस अवसर पर हमारे माननीय चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव जी आए हुए थे इस कार्यक्रम में आर विधायक रामकुमार यादव ने जनपद सदस्य
सभापति को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिया एवं परिवार वाले पूरे शामिल हुए नरियारा सेक्टर के समस्त मितानिन शामिल हुए इस खुशी के उपलक्ष में इस उपलक्ष में उनके प्रति श्रीमान आसाराम महेश जी का बहुत बड़ा योगदान रहा उनका कहना है कि आज मेरी पत्नी जहां भी है मुझे उन पर बहुत गर्व है इस उपलक्ष में उनके परिवार वालों ने भी उनको बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर एसपीएस सहोदर साहू नागझर से शामिल हुए और उमेश्वर सोनी बी सी भी शामिल हुए उनके परिवार से श्री मालिक राम महेश . धान बाई महेश . लक्ष्मण कुर्रे उषा कुर्रे पीतांबर मनहर संतोषी मनहर और नरियारा सेक्टर से समस्त मितानिन शामिल हुए






Leave a Reply