जिला जांजगीर चांपा छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ प्रदेश रिपोर्टर आशमा कुर्रे,जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी,सुनिता कुर्रे ,रुखसाना महेश ,जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, शिवा यादव, नरेश यादव, महेश सिदार।

कक्षा दसवीं के छात्र युवराज बंजारे ने जिला युवा महोत्सव जिला स्तर विज्ञान मेला एकल में प्रथम स्थान प्राप्त किया
डी.ए.व्ही.मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कूटराबोड (पामगढ़) जिला जांजगीर चांपा (छ.ग ) के कक्षा 10 वी के छात्र युवराज बंजारे ने जिला युवा महोत्सव, जिला स्तर,विज्ञान मेला एकल में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके पूर्व भी छात्र युवराज बंजारे के द्वारा ब्लॉक स्तर पामगढ़ में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है छात्र के पिताजी योगेश्वर बंजारे थाना मालखरौदा जिला शक्ति में प्रधान आरक्षक व छात्र की माता श्रीमती रूपा बंजारे प्रधान पाठक धमनी हसौद में पदस्थ है छात्र अपने दादा-दादी के साथ कूटराबोड पामगढ में रहकर पढ़ाई करता है जिसके उज्जवल भविष्य के लिए डी.ए.व्ही.मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कूटराबोड के प्राचार्य शिक्षको एव माता पिता परिवारजनों के द्वारा सभी ने छात्र की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए ज्ञापित किया गया है






Leave a Reply