जिला सक्ती-(छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर रुखसाना महेश की खास खबर, जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, शिवा यादव।

मालखरौदा ब्लाक से सरिता बंजारे जनपद सदस्य उम्मीदवार प्रत्याशी सरिता बंजारे।

जिला सक्ती -मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नरियारा मे इस बार सामान्य वर्ग को मौका मिला है ऐसे में ग्राम पंचायत नारियरा से सरिता बंजारे का नाम जनपद पंचायत बीडीसी पद हेतु प्रत्याशी के रूप में सामने आ रहा है जनसाधारण यहां आम चर्चा है कि सरिता बंजारे इस बार जनपद सदस्य बीडीसी पद की प्रत्याशी हो सकती है उसकी सामाजिक व राजनीतिक तौर पर दिख रही सत्रियता जनसाधारण के इस आकलन को बल प्रदान कर रहा है आप सरिता बंजारे बीडीसी पर की प्रत्याशी होगी यहां कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा ग्राम वीडियो में उनके चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है बात करें सरिता बंजारे की तो वहां राजनीतिक कार्यकर्ता भी है उनका राजनीतिक तजुर्बा की कोई कमी नहीं है देखने वाली बात होगी की अगर जनता उनके राजनीतिक तजुर्बे और राजनीतिक सेवा के विचार को देखते हुए उनको चुनौती देने वाले कितने प्रत्याशी सामने आएंगे क्षेत्र क्रमांक 12 में नरियारा मुड़पार भेडीकोना डोंगरेड़ी होने वाले जनपद सदस्य बीडीसी पद हेतु सरिता बंजारे का प्रदर्शन पर सबकी नजर बनी रहेगी बात करें अगर सरिता बंजारे की तो वहां एक सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता है और राष्ट्र से






Leave a Reply