जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा, शिवा यादव के साथ जिला रिपोर्टर उषा रात्रे,श्रद्धा बर्मन की खास रिपोर्ट।


जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम जमगहन से बी डी सी प्रत्याशी विक्रांत साण्डे ने जोरदार रैली के साथ नामांकन फार्म भरा।
जिला सक्ती -ब्लॉक मालखरौदा जनपद पंचायत मालखरौदा क्षेत्र 19 से जनपद सदस्य प्रत्याशी शिक्षित मिलनसार ईमानदार योग्य प्रत्याशी ग्राम जम्गाहन से विक्रांत संडे ने अपने क्षेत्र वासियों को लेकर जोरदार कार बाइक रैली के साथ सभी माता बहने ग्रामीण नागरिक के साथ तहसील में अपना नामांकन फॉर्म भरा और बि डी सी प्रत्याशी विक्रांत साण्डे ने कहा समस्त देव तुल्य जनताओ को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं मैं ग्राम जमगहन की निवासी हूं मैं एम ए!राजनीतिक विज्ञान तक पढ़ाई की हू मैं सामान्य परिवार से ताल्लुक रखता हूं अर्थात में निर्धन हूं मैं आपके आशीर्वाद रूपी बोट को पाना चाहता हूं एक बार भारी मतों से विजय बनावे मैं आपके लिए शासन प्रशासन से अपील करके आपकी हर कार्य को पूरा करवाऊंगा ,मुझे सेवा करने का मौका दे मैं वादा करता हूं आपकी उम्मीद पर खड़ा उतारूंगा सदैव जान हित कार्यों में अग्रसर रहूंगा आपके मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा वादा नहीं विकास करेंगे साथ दीजिए काम करेंगे मेरे क्षेत्रवासीय और ग्राम 1.जमगहन, बड़े पड़रमुड़ा , किरकार ,दलाल पाली, करारी के समस्त माता बहिनी भाई बहन बुजुर्गों सियान सभी से निवेदन है कि मुझे भारी मतों से विजई बनाएं ताकि विकास की गंगा हम भा सके।






Leave a Reply