जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश,जिला कैमरामैन रामकिशन,चंद्रा शिवा यादव।




आज दिनांक 3/02/25 दिन सोमवार को ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर जैजैपुर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या आरम्भ संस्कार मातृ सम्मेलन एवं शिशु नगरी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अभियागत के रुम में श्री मान हिमांशु दुबे जी संचालक ,श्री मान सूर्य प्रकाश गुप्ता जी सह संयोजक श्री दिगंबर चंद्रा जी कोषाध्यक्ष श्रीमती भगवती भरद्वाज जी जगदीश प्रसाद यादव जी उपस्थित रहे और उन्हीं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद सभी अतिथि का विधिवत् श्री फल से और तिलक से स्वागत किया गया



शिशु नगरी कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम में अपनी अपनी प्रस्तुति दी विद्या आरम्भ
संस्कार में 3से 4 वर्ष के बच्चों को तिलक माताओं द्वारा लगाया गया एवं आम के पत्तों से ओम और स्वास्तिक विधिवत् मंत्रोचारण के साथ करवाया गया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी भैया बहन ने अपनी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की अंत में प्रधानाचार्य श्री पीताम्बर आचार्य जी लाहिमोर अनुसुइया यादव दीदी जी,गंगाराम लहरें आचार्य जी,सपना साहू दीदी जी, मंजू साहू जी,श्रुति दीदी जी ,लता यादव दीदी जी ,पूर्णिमा दीदी जी विद्या महंत दीदी जी जयकिशन आचार्य जी ने सभी को स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम को आभार प्रकट किया






Leave a Reply