जिला सक्ती छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी अमीर राजा के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश कैमरामैन शिवा यादव नरेश यादव महेश सिदार।


सरपंच प्रत्याशी रजनी सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा सभी से विनम्र निवेदन है मुझे एक बार सरपंच बनाये, ताकि , गांव की विकास कर सकू।
ब्लाक मालखरौदा के ग्राम पंचायत सोनादुला के योग्य मिलनसार सरपंच प्रत्याशी रजनी सिंह सबसे आगे ग्रामवासीयो का भारी आशिर्वाद मिल रहा है

जिला सक्ती – ब्लाक मालखरौदा के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत सोनादुला के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षित योग्य मिलनसार मृदु भाषी,आदर सम्मान करने वाले योग्य प्रत्याशी सरपंच उम्मीदवार श्रीमती रजनी सिंह को कांच का गिलास छाप पर मुंह लगाकर प्रचंड मतों से विजयी बनावे ग्राम पंचायत सोनादुला के ग्राम वासियों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है स्थानीय नागरिकों में उनके प्रति उत्साह और विश्वास देखने को मिल रहा है सरपंच प्रत्याशी श्रीमती रजनी सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा मैं मीडिया पत्रकारों को नमन करती हूं सम्मान करती हूं और मेरे ग्राम की सभी माता-पिता भाई-बहन बुजुर्ग सियान सभी से विनम्र प्रणाम करती हूं मैं आप सभी के आशीर्वाद से सरपंच बनती हूं तो मेरी पहली प्राथमिकता अपने गांव की विकास करना है मैं गांव की बुनियादी सुविधाओं शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी जैसे आवश्यकताओं को प्राथमिकता देकर विकास की नई दिशा दूंगी गांव की हर जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर उसकी निराकरण कराऊंगी गली मोहल्ले की नाली की साफ सफाई कर कराऊंगी अच्छे शिक्षा का विस्तार होगा ग्राम वासियों को कोई भी परेशानी होता है वह हमेशा मैं आगे रहूंगी निराकरण करने के,हर समस्या को शासन प्रशासन तक बात रखूंउगी, आप सभी से विनम्र निवेदन है कि एक बार मुझे कांच की गिलास छाप में बोट देखकर भारी मतों से विजई बनावे वादा नहीं विकास करेंगे ,साथ दिजिए काम करेंगे,विकास की गंगा बहाएंगे यही मेरे प्यारे ग्राम वासियों से विनम्र प्रार्थना है, कांच की गिलास में बोट देखकर विजयी बनावे।






Leave a Reply