जिला सक्ती छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा शिवा यादव।


जिला सक्ती -जिला शक्ति के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक जैजैपुर के ग्राम सेंदुरस में मिलनसार आदर्शवान संघर्षशील ,ईमानदार, शिक्षित ,योग्य ,सरपंच प्रत्याशी भागवत साहू सबसे आगे चल रहा है ग्राम सेंदुरा के सभी माता-पिता भाई बहनों बुजुर्ग सियान का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है जानता का समर्थन सबसे ज्यादा मिल रहा है आपको बता दें भागवत साहू लगातार अपने ग्राम सेंदुरस से लेकर आसपास क्षेत्र गांव की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन तक बात पहुंचाकर और जनता की हक अधिकार को दिलाया है


,भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहता है यह वीर हिम्मतवाला संघर्षशील युवा नेता है जो परेशानियों से घबराते नहीं बड़े-बड़े अधिकारी नेता ,मीडिया पत्रकारों से अपनी बातों को बेहिचक रखते हैं अपने जानता की समस्याओं को लेकर शासन तक मांग रखते हैं और उसे कार्य को सफल कराते हैं। आगे सरपंच प्रत्याशी भागवत साहू ने प्रेस वार्ता में कहा आप सभी का आशीर्वाद से मैं सरपंच बनता हूं तो मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करूंगा मैं क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं शिक्षा स्वास्थ्य था सड़क बिजली पानी जैसे आवश्यकताओं को प्राथमिकता देकर विकास को नई दिशा दूंगा शिक्षा की क्षेत्र को आगे बढ़ाऊंगा। वादा नहीं विकास करेंगे साथ दीजिए काम करेंगे मैं सभी माता-पिता भाई बहन से विनम्र निवेदन है कि मुझे एक बार अपने सेवक बनाईये मुझे चश्मा छाप में वोट देखकर भारी मतों से सरपंच पद में विजय बनाएं ताकि मैं गांव की विकास कर सकूं विकास की गंगा बहा सकूं।






Leave a Reply