जिला सक्ती छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश मिनू सिदार जिला कैमरामैन रामकिशन चंद्रा शिवा यादव।

जैजैपुर ब्लाक के अंतर्गत आने ग्राम सेंदुरस में ईमानदार सरल स्वभाव मिलनसार एवं आदर्श सम्मान करने वाले शिक्षित योग्य सरपंच)प्रत्याशी धनेश्वरी साहू जी के सर्वांगीण विकास के लिए चुनाव चिन्ह गिलास छाप में अपना बहुमूल्य बोट देकर आशीर्वाद प्रयंदान करें आपको बता दे की धनेश्वरी साहू जी पिछले बार जनपद सदस्य रह चुके हैं गांव का अच्छा विकास किया है समस्त ग्राम वासियों को भारी समर्थन आशीर्वाद मिल रहा है
धनेश्वरी साहू जी के समर्थक ने प्रेस वार्ता में कहा हमारे सभी क्षेत्रवासी जनता से मीडिया पत्रकारों से विनम्र विनती करता हूं सम्मान करता हूं और हमारे ग्राम वासियों को धन्यवाद देता हूं कि हमें भरपूर समर्थन आशीर्वाद मिल रहा है माता -पिता भाई-बहन सियान बुजुर्ग से अब मैं विनम्र निवेदन करते हैं हमारे सरपंच प्रत्याशी धनेश्वरी साहू जी को गिलास छाप में बोट देकर विजयी बनावे के सभी क्षेत्रवासियों से मेरे विनम्र निवेदन है कि मेरे क्षेत्र की माता-पिता भाई बहन सभी मुझे एक बार सेवा करने का मौका अवसर दीजिए यदि मैं आप सभी के आशीर्वाद से विजयी होता हूं तो क्षेत्र का विकास करूंगरूगी क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी जैसे आवश्यकताओं को प्राथमिकता देकर विकास कराऊंगा नई दिशा दूंगा मेरे क्षेत्र वासियों की हर समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाकर निराकरण कराऊंगा, शिक्षा की क्षेत्र को आगे बढ़ाऊंगा गांव गली सड़क स्कूल की साफ सफाई मरम्मत विकास कराऊंगा वादा नहीं विकास करेंगे साथ दीजिए मिलकर काम करेंगे आप सभी से एक बार फिर विनम्र विनती है मुझे गिलास छाप पर भारी मतों से बोट देखकर विजयी बनावे अपना सेवक बनाईये।






Leave a Reply