जिला सक्ती-छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश,मिनू सिदार,कैमरामैन शिवा यादव, नरेश यादव, महेश सिदार





ब्लाक मालखरौदा में 20तारीक को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ


ग्राम कलमी में लोकतंत्र का महापर्व मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

ग्राम पंचायत मालखरौदा में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

ग्राम सकर्रा में शांति पूर्ण मतदान हुआ
जिला सक्ती के अंतर्गत आने ब्लाक मालखरौदा में 20फरवरी 2025को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बहुत अच्छे से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ सभी भाई बहन बुजुर्ग सियान अपने मताधिकार का प्रयोग किया किसी भी प्रकार से लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ कोई भी पोलिंग बूथ में सभी जनता वासियों ने एकमत एक अधिकार का जो संविधान के नियम अनुसार कहा है लोकतांत्रिक राज्य में जनता अपने मुखिया अपने वोट मताधिकार से कर सकता है सभी अपने क्षेत्र में पोलिंग बूथ में जाकर अपने मत का प्रयोग किया

ग्राम पंचायत मालखरौदा में जनपद सदस्य जितेंद्र विजय बहादुर ने बताया हमारे गांव में शांति पूर्वक मतदान हुआ है ,किसी भी प्रकार से झगड़ा नहीं हुआ
ब्लॉक मालखरौदा के सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी ने प्रेस वार्ता में कहा हमारे मालखरौदा में बहुत शांति कक्ताओं ने अपने मतदान किया इस लोकतंत्र का महापर्व में एक से बढ़कर एक मतदाता भाई-बहन शामिल हुए और स्वतंत्र रूप से अपने वोट दिया उसके लिए हमारे गांव के दे तो लिया जनता को हार्दिक धन्यवाद देता हूं साथ में ग्राम बिरभाठा में भी अच्छे रीति से मतदान संपन्न हुआ
प्रेस वार्ता में ग्राम कलमी के पत्रकार उमेश साहू के भाई गोलू साहू ने कहा हमारे ग्राम कलमी में सभी मतदाताओं ने शांति पूर्वक अपने मत का प्रयोग किया किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ मैं धन्यवाद देता हूं हमारे ग्राम वासियों को जो अपने बहुमूल्य वोट देने पोलिंग बूथ में पहुंचे लोकतंत्र का इस महापर्व में सभी ने अपना वोट दिया
भीरभाठा ग्राम में नेता मोहन ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा यहां चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
साथ ही बिरभाठा भाटा में नेता मोहन ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा हमारे वीर भाटा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ लोकतंत्र की इस माह पर्व में जानता ने बढ़ चढ़कर मतदान किया और अपने मत का प्रयोग किया एवं पुलिस फोर्स सुरक्षा अच्छा अपने कर्तव्य निभाएं थाना वाले निरीक्षण करने भी आ रहे थे जा रहे थे किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा पोलिंग बूथ में नहीं हुआ ना ही कोई प्रत्याशियों के साथ और ना ही कोई जनता के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ शांतिपूर्वक से मतदान संपन्न हुआ






Leave a Reply