जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.)
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी,मिनू सिदार, रुखसाना महेश, कैमरामैन शिवा यादव नरेश यादव महेश सिदार।

माता हवन कुंड में हवन कर सभी प्रकार के समस्या को दूर करते हैं ।

जिला जांजगीर-चांपा के अंतर्गत आने वाले ग्राम तालदेवरी में बंगला मुखी माता के दरबार में उनके स्थान में श्रद्धा भक्ति से जो भी दुखियारी जाते , हैं मनोकामना पूरा हो जाते हैं बहुत दूर-दूर से भक्त गण माता के दरबार में आकर अपना दुख बाताते,तो माता बंगला मुखी सभी दुखो को दूर करती है,



मां बंगला मुखी के भक्त ने बातायी मैं नव वर्ष की थी तब से माता मुझे साक्षात दर्शन दिया एक बूढ़ी मां के रूप में सामने में आकर बोली इस कलयुग में मैंने तुम्हें चुन्नी हूं तुम्हारे द्वारा मैं दीन दुखी बेसहारा जो भी तेरे घर दरबार में आएंगे मैं उन सभी के दुख को दूर कर उन्हें मनवांछित फल दूंगी उनके रक्षा मदत सहायता करूंगी तब से लेकर मैं 18साल से पूजा अर्चना उपासना करती हूं मेरे घर में, मुझे माता ने जो कही है , बस उनके आदेश का पालन कर यही हूं, सभी के सेवा कर रही हूं। जन सेवा मेरे काम है विशेष दरबार मंगलवार और गुरुवार को विशेष लगता है जिसमें हवन किया जाता है हवन से ही हर प्रकार के दुख दूर हो जाते हैं हर ग्रह बाधा ,कारण बाधा दूर होती हैं और खुशी की प्राप्ति होती है मनोकामना पूरी होती है माता के दरबार में जाने के लिए एक नारियल अगरबत्ती नव गाठ हल्दी घर की एक मुट्ठी चावल मिट्टी लेकर पहुंचे आने वाले 30मार्च से प्रारंभ है चैत्र नवरात्रि में ज्योत जलेगी जो भी श्रद्धालु भक्तगण ज्योत जलवाना चाहते हैं वो माता के दरबार में आकर मुलाकात कर लें और जोत जलवा सकते हैं हर नवरात्रि में माता के दरबार में ज्योत जलते है ,बहुत दूर से लोग आकर माता के दरबार में आते हैं विश्वास के साथ और अपने दुखों को दूर करते हैं एक बार आकर किस्मत जरूर आजमाएं मां बगलामुखी के दरबार में आकर ब्लॉक बमहीनडीह ग्राम तालदेवरी जय बांग्ला मुखी माता की जय, सबका कल्याण करें।






Leave a Reply