प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी सुनिता कुर्रे रुखसाना महेश कैमरामैन शिवा यादव रामकिशन चंद्रा नरेश यादव महेश सिदार।

सनशाइन पब्लिक स्कूल काशिगढ़ में शासन को भरे गये प्रारूप में कमियां
जिला सक्ती -स्कूल बंद करके दिखाओ किसकी औकात – संचालक
जैजैपुर, जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत काशीगढ़ में संचालित सनशाइन पब्लिक स्कूल तमाम नियम कानून को ताक मे रखते हुए सन 2019 से संचालित हो रहा है ।लेकिन शासन को भरे गए प्रारूप में अनेक खामियां को आज तक पूर्ति नहीं कर रहा है जो की छात्रों के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने दिखाई दे रहा है। इनकी शिकायत हमारे संवाददाता धनेश्वर साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति को किया है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति एन कै चंद्रा आज तक सनशाइन पब्लिक स्कूल पर किस प्रकार की कार्यवाही नहीं करने से उनके होसले बुलंद होते जा रहे हैं। उन्होंने चुनौती यह दिया है कि किसकी कितना औकात है जो मेरे स्कूल को बंद करा कर दिखाएं , उक्त बातें स्कूल संचालक विशाल शराफ (बम्हनीडीह) एवं प्रकाश डडसेना (करनौद) ने दिया है । शिकायत हुए काफी समय गुजर जाने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के द्वारा उस विद्यालय के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है ।कारवाही होती तो सनशाइन पब्लिक स्कूल की मान्यता समाप्त हो जाती । इससै सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय संचालक से श्री चंद्रा की मिली भगत का सदैह दिखाइए पढ़ रही है न तो जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति शिकायतकर्ता को आज तक जांच का प्रतिवेदन नहीं दिए हैं जिनकी शिकायत संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर को हमारे संवाददाता के द्वारा किया गया लेकिन जांच का जवाब शिकायतकर्ता को अभी तक नहीं मिली है वहीं पर विद्यालय संचालक विशाल शराफ एवं प्रकाश डडसेना के द्वारा हमारे सम्वाददाता धनेश्वर साहू को देख लेने की धमकी दिया है।
दादागिरी पर उतर रहे हैं संचालक
कहा जाता है कि उल्टा चोर कोटवार को डांटे उसी तर्ज पर सन 2019 से शासन को भारै जाने वाले अधूरे प्रारूप को पूरा नहीं किया हैं जिसमें पूर्व जांच अधिकारी ने निर्देशित किया था कि उनकी पूर्ति किया जाए लेकिन आज तक वही अधूरे दस्तावेज सै विद्यालय का संचालन चल रहा है ।
शिकायत के जवाब आज तक नहीं
विद्यालय के संचालक से जांच अधिकारी द्वारा शिकायत के कडिका का जवाब मांगा गया लेकिन आज तक विद्यालय संचालक के द्वारा जानकारी देने में कोताही बरत रहे हैं जांच अधिकारी एम लकड़ा एवं शिव प्रसाद द्विवेदी कर रहे हैं अभी तक संचालक के द्वारा जवाब इन लोगों को नहीं दिया गया है ।क्यों क्योंकि विद्यालय के संचालक के पास उनका जवाब नहीं होने से वह बौखला गए हैं इसलिए शिकायतकर्ता को धमकी दे डाले ।






Leave a Reply