जिला सक्ती छत्तीसगढ़
ब्लाक जैजैपुर ग्राम कचंदा
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर अनंत कुमार चौधरी, कैमरामैन नरेश यादव, महेश सिदार की खास खबर।

अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक बाल ब्यास पंडित श्री विवेक महाराज जी चित्रकूट धाम
जिला सक्ती -मां खम्भेशवरी की पावन धारा में ग्राम कचंदा के हटरी चौक नावां तालाब में दिनांक से 11-4-2025से 18अप्रेल 2025तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक बाल ब्यास पंडित श्री विवेक महाराज जी चित्रकूट धाम द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है

गीता सिदार मितानिन व पंच द्वारा जोरदार कलस यात्रा पानी भरने के बाद राधे राधे बोलकर जोरदार जायकारा किया।

खम्भेशवरी मंदिर के समिति अध्यक्ष एवं पूर्व उपसरपंच श्री लिलाधर सिधार एवं सदस्यगण जोरदार जयकार लगाया,
,सर्वप्रथम हटरी चौक नावा तालाब से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर करमा नित्य के साथ मां खम्भेशवरी मंदिर के सामने नदी में कलस में जल भरकर सभी ग्रामवासी सरपंच पंचगण हटरी चौक पंडाल में आये फिर हर रोज दोपहर 3:00 से 7:30 बजे तक कथा वाचक संपन्न होता है फिर आरती होता है फिर भंडारण किया जाता है जिसमें समस्त श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किया गया इस अवसर पर पांचवें दिन में कांग्रेस नेता अभिषेक स्वर्णकार उपस्थित हुए और कथा श्रवण किया

एवं ग्राम पंचायत सरपंच पीतर चौहान के साथ पंचगण ग्रामीण नागरिक महिला पुरुष बच्चे भाई बहन बुजुर्ग सियान अधिक संख्या रोज लगभग 3000 श्रद्धालु लोग कथा सुनने के लिए उपस्थित रहते है
ग्राम कचंदा के सरपंच पितर चौहान ने प्रेस वार्ता में हा हमारे ग्राम में संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हो रहा है खुशी है,सभी कथा का श्रवण करें।
आगे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित श्री विवेक महाराज जी ने प्रेस वार्ता में कहा मैं आप सभी 24आज तक न्यूज़ मिडिया पत्रकारों को धन्यवाद सम्मान करते हुए कहना चाहूंगा मुझे 25 वर्ष हो गया मेरे अनुभव के अनुसार कहना चाहूंगा , कर्म के अनुसार विद्या भी जरूरी है इन सब के साथ धर्म अनुसार जुड़े रहना चाहिए भागवत कथा रामायण कथा सुनना चाहिए और परमात्मा में आस्था विश्वास रखना जरूरी है,
इस कलयुग में भगवान कथा सुनना जरूरी है जब आप संकट के समय में रहेंगे तो यही कथा आपकी जीवन को सकारात्मक की ओर लेकर जाएगा ,आपका जीवन खुशहाल बनेगा, ग्राम पंचायत कचंदा के सभी सेवा समिति कार्यकर्ता गण अच्छे सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं, अच्छा व्यवस्था में लगे रहते हैं, प्रसाद वितरण में सहभागिता अच्छे निभाते हैं, ग्राम पंचायत के के सरपंच पितर चौहान ने प्रेस वार्ता में कहा , हमारे गांव में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हो रहा है जिसमें हमारे गांव के सभी माता-पिता भाई-बहन कथा ज्ञान का रसपान कर रहे हैं,दूर दूर से लोग श्रद्धालु आते हैं, भगवान में आस्था विश्वास रखें। और
भगवान कथा सुनना जरूरी है, सुनने से अमल करने से, पुण्य मिलता है। कल हुमन होगा और शहस्त्र धारा होगा सभी अधिक से अधिक ग्रामीण नागरिक उपस्थित हुए और अपने पुण्य के भागी बने ।






Leave a Reply