जिला सक्ती
प्रदेश मिडिया प्रभारी -अमीर राजा के साथ जिला मिडिया प्रभारी अनंत कुमार चौधरी


बीके तुलसी बहन राजयोग केंद्र सक्ती के संचालक ने प्रेसवार्ता में अच्छी विचार ब्यक्त किये


जिला सक्ती – के राजयोग केंद्र प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सक्ति में दिनांक 20 जनवरी 2022गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अनुशंसा से आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर राष्ट्रीय उदघाटन समारोह शांति कुंज बाराद्वार रोड राज योग केंद्र शक्ति में मीडिया पत्रकारों को तिलक लगाकर फुल , कलैंडर देकर सभी का स्वागत सम्मान किया।
प्रदेश मिडिया प्रभारी-अमीरकुमार(राजा) 24 Aaj tak news


जिला मिडिया प्रभारी -महेंद्र बरेठ sun 24 news

रामनरायण गोतम प्रेस कल्ब अध्यक्ष


नरेश कुमार यादव-कैमरामेन 24आज तक न्यूज

अनिल कुमार टंडन ,रिपोर्टर 24आज तक न्यूज


प्रजापिता ब्राह्मकुमारी ईशवरीय विश्वविद्यालय सक्ती के छात्रो द्वारा बहुत सुंदर डांस के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
जिसमें मुख्य रूप से मीडिया साथीगण शक्ति प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामनारायण गौतम जी, ओमप्रकाश लहरे महेंद्र बरेठ जिला मीडिया प्रभारी, अमीर( राजा) आज तक न्यूज़ प्रदेश मिडिया प्रभारी,, अनंत कुमार चौधरी जिला मीडिया प्रभारी,, नरेश यादव महेश सिदार कैमरामैन,, धरम दास रात्रे जिला मीडिया प्रभारी,, हितेश कुमार कैमरामैन ,,अनिल कुमार रिपोर्टर आज तक न्यूज़, आदि सभी पत्रकारों को सम्मान दिये ,राजयोग केंद्र शांतिकुंज के मुख्य संचालक बीके तुलसी बहन जी ने प्रेस वार्ता में बताएं हम मीडिया पत्रकार बंधुओं का विशेष सम्मान करते हैं, हमारे संस्था की ओर से क्योंकि देश की चौथा स्तंभ मीडिया पत्रकार हैं ,इन के सहयोग के बिना कोई भी कार्य सरकार का संचालित नहीं होता है, यह जन-जन तक खबर को पहुंचाती है ,जागरूक करती है,


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 जनवरी 2022 को माउंट आबू से प्रेस वार्ता, प्रोजेक्टर के माध्यम से भारत देश को सोने का भारत बनाने का संकल्प लिया है जो 75 साल से भारतीय संस्कृति दबे हुए थे, उसे एक नई दिशा की ओर ला रहे हैं इसमें देश के लिए प्रेरणा भी है सबका विकास और सबका साथ , देश का मूल मंत्र बन रहा है ब्रह्माकुमारी संस्थान का प्रभाव पूरे विश्व में है, मुझे उम्मीद है आने वाले समय में इस अभियान में एक नई ऊर्जा का संचार होगा ।सेवा और त्याग का यही अनुभव आज अमृत महोत्सव में नए भारत के लिए उमड़ रहा है राष्ट्र की प्रगति से ही हमारी प्रगति है,एवं राजयोग केंद्र शक्ति से चितरंजन पटेल ने भी प्रेस वार्ता में अच्छे विचार दिए हैं, हम सबके लिए खुशी की बात है कि एक नए नव निर्माण राष्ट्र होगा क्योंकि सभी के मदद के बिना यह अधूरा है ,एवं राजेंद्र महाराज जी ने भी अच्छे उदबोधन दिया आज मोदी जी का सपना है कि जिस प्रकार भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता है उसे सच करके दिखाना चाहते हैं राष्ट्र को एक नई दिशा देना चाहते हैं, कोई बड़े काम करना है तो सबको मिलजुल कर कार्य करना पड़ता है, एकता में ही शक्ति है ,हम मीडिया पत्रकारों को सम्मान देते हैं इसमें अहम भूमिका है एवं एवं राम अग्रवाल जी ने अच्छे विचार व्यक्त किए हम सभी अगर किसी कार्य को सच्चे मन से पूरी ताकत के साथ मिलकर करें तो अवश्य पूरा होगा उसी प्रकार प्रधानमंत्री जी भी सभी जनता मिडिया , पत्रकार ,संगठन कार्यकर्ताओं, के सहयोग से स्वर्ण भारत बनाना चाहता है

सभी मिडिया पत्रकार साथियों को बहुत अच्छे सम्मान के साथ भोजन खिलाये राजयोग केंद्र सक्ती के कार्यकताओं द्वारा।
एवं मंजू बहन ने अच्छे मंच संचालन किया सभी मिडिया पत्रकार का सम्मान किया आज देश में मिडिया पत्रकार का विशेष महत्व है, अपनी जान को जोखिम में डालकर अच्छे बुरे दोनों को समाज के सामने देश के सामने बताते हैं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाते हैं एवं शकुंतला बहन ,,खगेश यादव बीएसएफ (फौजी )का सहयोग रहा सभी मीडिया पत्रकार को अच्छे खाना खिलाए मान सम्मान के साथ इस प्रकार ब्रम्हाकुमारी शांति कुंज राजयोग केंद्र के प्रयास से देश को एक नई ऊर्जा और शक्ति मिलेगा ।।






Leave a Reply