प्रदेश रिपोर्टर -अमीरकुमार (राजा) 24न्यूज आज तक



प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज दिनांक 20 जनवरी को बाइक रैली को हमारे भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल झंडी दिखाकर आबू रोड से रवाना किया गया।

इस रैली के माध्यम से 10 बाइकर्स भाई 2100 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए 10 दिनों के अंदर अजमेर जयपुर गुड़गांव से होते हुए दिल्ली
पहुंचेगी वहां उस का समापन होगा इस रैली का उद्देश्य सभी को राजयोग के विषय में जानकारी देंना। 20 जनवरी को ये 10 बाइक अजमेर के कुंदन नगर में राजपूत छात्रावास के हिल व्यु कोर्ट में पहुंचे जहां पर इनका माला पहनाकर स्वागत किया गया । भरत सिंह चौहान एवं अजीत सिंह शेखावत ने सभी बायकर्श का आज माला पहनाकर स्वागत किया है एवं मुख मीठा कराया बी के जगबीर भाई ने कहा की राजयोग की प्रक्रिया एक आंतरिक की प्रक्रिया है जिससे मन को शांति मिलती इस अवसर पर बी रूपा, बी के काजल , बी के संचिता बी के ज्योति बहन मौजूद रही
BK BIKE RIDERS






Leave a Reply