जिला सक्ती- ब्लाक मालखरौदा, छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी संपादक राजा के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे, श्रध्दा बर्मन, रुखसाना महेश, मिनू सिदार रिपोर्टर शिवा यादव,

यशराज पेट्रोल पंप में कार्यकर्ता मनेजर मिलकर 15अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया

जिला सक्ती-के के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा के यशराज पेट्रोल पंप में मैनेजर एवं कार्यकर्ता मिलकर सभी तिरंगा झंडा फहराया गया फिर राष्ट्रगान गाकर तिरंगा झंडा को सभी सलामी दिया एवं साथ ही जनपद पंचायत के सामने पूर्व मंत्री स्वर्गीय वेदराम जी की प्रतिमा में पेट्रोल पंप के सभी कार्यकर्ता मैनेजर जाकर फुल माला से अर्पित किया और नमन किया एवं




स्वर्गीय वेदराम मंत्री के बेटे बबलू हर्षवर्धन ने भी नमन किया साथ ही स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिया एवं मनेजर राजेंद्र खांडेकर ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई शुभकामनाए दिया और कहां हम आज आजाद हैं तो अमर शहीदों की महान बलिदान महापुरुषों की संघर्ष की बदौलत है जो भारत देश को आजाद कराए हैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जो संविधान बनाए हैं कानून बनाकर सभी को समान अधिकार दिलाये उनकी बदौलत है आज हम स्वतंत्र रूप से हर कार्य कर रहे हैं हमें उनके बलिदानों को नहीं भुलना चाहिए इस राष्ट्रीय पर्व को सभी मिलजुल कर मानते हैं एवं पेट्रोल पंप की सभी कार्यकर्ता स्वतंत्रता की शुभकामनाएं बधाई दिया साथी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाई लिखाये ताकि माता-पिता गुरु देश समाज की नाम रोशन कर सके छोटी-छोटी कदम आसमान छूने की दम है मेहनत संघर्ष करें अपने लक्ष्य को प्राप्त करें सबका सम्मान करें तिरंगा हमारी आन बान शान है






Leave a Reply