रायपुर छत्तीसगढ़
प्रदेश मिडिया प्रभारी राजा बंजारे के साथ जिला रिपोर्टर सुनिता कुर्रे श्रध्दा बर्मन रुखसाना महेश मिनू सिदार रिपोर्टर शिवा यादव।

डाॅ.मन्नूलाल चेलक को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा।

डाक्टर मन्नूलाल को विशेष गोल्डन बुक आफ रिकार्ड से सम्मान उन्हें मंत्री टंकराम द्वारा दिया गया है। यह उपलब्धि डॉ. चेलक के मार्शल आर्ट में उत्कृष्ट योगदान और उनके प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मान्यता को दर्शाती है। आपको बता दें की डाॅ.मन्नू लाल एक आदर्श सम्मानित शिक्षित संघर्षशील मिलनसार लोकप्रिय प्रशिक्षक है जो सभी का सम्मान करता, आगे बढ़ाता है ,शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष हैं जो विभिन्न प्रकार के कला साहित्य पत्रकारिता समाज सेवा खेल आदी की हुनरवानो को सम्मानित कराते हैं डॉ .मन्नू लाल चेलक ने बताया कि पीछले 30 वर्षों से नियमित और विशेष प्रशिक्षण शिविरो के माध्यम से सेल्फ डिफेंस की शिक्षा दे रहे हैं उनका योगदान न केवल छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने है बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में भी हम भूमिका निभा रहा है धरशिवा विकास खंड के ग्राम दांतेकला निवासी डॉक्टर मन्नूलाल चेलक छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्ति है जिन्होंने ब्लैक बेल्ट 3 डॉन के साथ-साथ मार्शल आर्ट कराटे जूडो कीक बॉक्सिंग और पायजन टच में डायरेक्टेड की उपाधि प्राप्त की है उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है ,
सम्मान के विवरण:
- गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड: यह एक प्रतिष्ठित सम्मान है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देता है।
- मंत्री टंकराम: उन्होंने डॉ. मन्नूलाल चेलक को यह सम्मान प्रदान किया, जो उनके कार्यों की सराहना को दर्शाता है।
- मार्शल आर्ट में योगदान: डॉ. चेलक का मार्शल आर्ट में योगदान उल्लेखनीय है, और यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को मान्यता देता है।
यह सम्मान मार्शल आर्ट के क्षेत्र में डॉ. मन्नूलाल चेलक के योगदान को और अधिक प्रोत्साहित करेगा और अन्य लोगों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।






Leave a Reply